एलन मस्क ने अमेरिका में पीएम मोदी से मिलने के बाद कही कई बातें

एलन मस्क और मोदी

इमेज स्रोत, @DDNewslive

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी ने पहुँचते ही अमेरिका के कई बड़े बिज़नेसमैन और बड़ी शख़्सियतों से मुलाक़ात की है. इनमें एक शख़्सियत एलन मस्क का नाम भी शामिल है.

एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से लेकर स्पेस कंपनी स्पेस एक्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा, ‘मैं मोदी का फ़ैन हूँ.’

इसके साथ ही मस्क ने टेस्ला के भारत आने को लेकर भी कई अहम बातें बताई हैं.

उन्होंने मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात की और उनकी पीएम मोदी से हुई मुलाक़ात के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि वो भारत का कब दौरा करेंगे.

इसके अलावा मस्क से हाल ही में ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भी पूछा गया.

मस्क और मोदी

इमेज स्रोत, @DDNewslive

एलन मस्क ने क्या कहा?

पत्रकारों के सवाल देते हुए सबसे पहले मस्क ने कहा कि वो भारत के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े देशों में से भारत एक ऐसा देश है जहाँ अधिक संभावनाएं हैं.

उन्होंने पीएम मोदी के साथ बैठक में जो बातें हुईं उसके बारे में भी बताया.

उन्होंने कहा, “वास्तव में पीएम मोदी भारत की बहुत परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इसको हम करके भी दिखाएंगे. हमको बस सही समय का इंतज़ार है.”

मस्क ने कहा कि ये बहुत ही शानदार बैठक थी और सात साल पहले वो उनकी टेस्ला फ़ैक्ट्री में आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में अमेरिका का दौरा किया था और इस दौरान वो कैलिफ़ोर्निया में टेस्ला मोटर्स फ़ैक्ट्री गए थे, जहां पर मस्क ने उन्हें फ़ैक्ट्री का दौरा कराया था.

हाल ही में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर को बंद करने और उसके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की धमकी दी थी.

इन आरोपों पर मस्क ने कहा कि ‘स्थानीय नियमों का पालन करने के अलावा ट्विटर के पास कोई विकल्प नहीं है. अगर हम स्थानीय सरकार के क़ानून का पालन नहीं करेंगे तो हमें वहां काम बंद करना होगा.’

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

पीएम मोदी के बारे में मस्क और क्या बोले

मस्क से एक पत्रकार ने पूछा कि समावेशी टेक्नोलॉजी में वो पीएम मोदी के नेतृत्व को कैसे देखते हैं?

इस सवाल पर मस्क ने कहा, “वो भारत के लिए अच्छी चीज़ें करना चाहते हैं. वो नई कंपनियों के लिए खुलापन चाहते हैं और वो उनका सहायक बनना चाहते हैं. असल में उसी समय वो ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत इससे लाभ हासिल करे. मैं मानता हूं कि यही तो काम है. मैं मोदी का फ़ैन हूं तो मुझे यह कहना पड़ेगा.”

एलन मस्क ये पहले भी कह चुके हैं कि वो भारतीय बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को ले जाने को लेकर उत्साहित हैं.

एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि भारत में निवेश को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं और वो भारत में किस तरह का निवेश देख पाते हैं?

इस सवाल के जवाब में मस्क ने कहा, “सस्टेनेबल एनर्जी के भविष्य के लिए सभी तीनों आधार की भारत में बड़ी संभावनाएं हैं. इन तीनों आधार में सबसे अहम सौर और पवन ऊर्जा की वहां अच्छी संभावनाएं हैं, जहां से आप बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.”

मोदी और मस्क

इमेज स्रोत, @PMOIndia

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इसके अलावा मस्क ने अपनी इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक की भारत में संभावनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘हम भारत में स्टारलिंक ले जाने के बारे में भी सोच रहे हैं जो कि भारत के उन ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाक़ों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है, जहां पर इंटरनेट नहीं है या इंटरनेट की रफ़्तार बेहद कम है.’

मस्क क्या भारत का दौरा करेंगे और क्या उन्हें पीएम मोदी ने भारत आने का न्यौता दिया है? इस सवाल पर मस्क ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें निमंत्रण दिया है और वो अगले साल भारत का दौरा करने जा रहे हैं.

मंगलवार देर रात न्यूयॉर्क पहुंचने के साथ ही पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा शुरू हो चुका है. उन्होंने वहां पर पहले दिन दर्जनों बड़ी शख़्सियतों से मुलाक़ात की है जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, स्कॉलर, उद्योगपति और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं.

न्यूयॉर्क के बाद पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी जाएंगे जहां पर वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात करेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उनके सम्मान में व्हाइट हाउस एक राजकीय डिनर का भी आयोजन करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)