You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?
हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि राज्य के फ़रीदाबाद ज़िले में हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक़ बीते 15 दिनों से हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर का संयुक्त अभियान चल रहा था जो अब भी जारी है. इसी के तहत एक किराए के मकान से ये हथियार और ज्वलनशील सामग्री पकड़ी गई.
पुलिस ने दावा किया कि कई ऐसी चीज़ें ज़ब्त की गई हैं जिनका इस्तेमाल आईईडी यानी बड़े विस्फोटक बनाने में हो सकता था.
फ़रीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा, ''फ़रीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के दौरान बड़ी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान और गोला-बारूद बरामद हुआ है."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने कहा, "तीन मैगज़ीन और 83 लाइव राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफ़ल, आठ लाइव राउंड वाली एक पिस्टल, दो ख़ाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगज़ीन, आठ बड़े सूटकेस, चार छोटे सूटकेस और एक बाल्टी मिली है.''
''इसके अलावा लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील सामग्री बरामद हुई है. इसके अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है. 20 टाइमर बैटरी के साथ, 24 रिमोट, क़रीब 5 किलोग्राम भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, बिजली के तार, बैटरियां और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई है. यह आरडीएक्स नहीं है. एक असॉल्ट राइफ़ल बरामद हुई है जो एके-47 जैसी दिखती है.''
उन्होंने कहा, "एक आरोपी डॉक्टर मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार अभियुक्त यहां अल-फ़ला यूनिवर्सिटी में काम करता था."
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या बताया?
इसके अलावा पुलिस ने एक स्थानीय स्थानीय शख़्स को भी हिरासत में लिया है.
एएनआई से बात करते हुए शख़्स की पत्नी ने कहा, "पुलिस इमाम साहब को पकड़ के ले गई. मुझे नहीं पता उनको क्यों ले गई. इससे पहले पुलिस कभी हमारे घर नहीं आई. इमाम साहब पिछले 20 सालों से मस्जिद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉक्टर भी यहां रोज़ नमाज़ पढ़ने आते थे. वो कश्मीर के रहने वाले हैं."
बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो लोग कहते हैं कि आतंक का कोई मज़हब नहीं होता, मैं उनसे पूछता हूं कि जब भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो एक ही संप्रदाय के लोग क्यों पकड़े जाते हैं."
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, "प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद से जुड़े एक अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है."
पुलिस ने कहा है कि जाँच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में कई जगहों पर तलाशी ली.
बयान में कहा गया है, "इसी तरह, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली."
पुलिस ने बयान में अब तक मिले सामान की सूची भी दी है. बरामद किए गए सामान में एक चीनी स्टार पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, एक एके 56 राइफल और एक एके क्रिनकोव राइफल शामिल है. इसके अलावा इन हथियारों का गोला-बारूद बरामद किया है.
पुलिस ने बयान में कहा कि 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु शीट आदि सहित) भी बरामद की गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आरिफ़ निसार डर, यासिर-उल-अशरफ़, मक़सूद अहमद डर, मौलवी इरफ़ान अहमद, ज़मीर अहमद अहंगर, डॉक्टर मुज़ाम्मिल अहमद गनई और डॉक्टर अदील को गिरफ़्तार किया गया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित