You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ओबामा बोले मोदी से बात होती तो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता, कांग्रेस ने ली चुटकी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर उनकी बात भारतीय प्रधानमंत्री से होती तो वे मुस्लिम अल्पसंख्यकों की हिफ़ाज़त का ज़िक्र करते.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीएनएन के इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर डालते हुए कहा है कि ये मोदी जी के 'दोस्त' बराक की संदेश है.
श्रीनेत ने लिखा कि मोदी के समर्थक इसे भी एक अंतरराष्ट्रीय साज़िश बता सकते हैं.
उधर अमेरिकी टेलिविज़न नेटवर्क सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में बराक ओबामा ने दुनिया में कमज़ोर होते लोकतांत्रिक संस्थानों का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा कि दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए अमेरिकी नेताओं को रास्ता खोजने होंगे.
विख्यात अमेरिकी जर्नलिस्ट क्रिस्चियन अमनपोर ने ओबामा से सवाल किया, "राष्ट्रपति बाइडन ने डिफेन्सिव डेमोक्रेसी को अपने प्रशासन का केंद्र बनाया हुआ है. और ये वो वक्त है जब दुनिया में लोकतंत्र ख़तरे में है, इसे तानाशाहों और तानाशाही से चुनौती मिल रही है, अनुदार लोकतंत्रों से भी इसे चुनौती मिल रही है. बाइडन चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह कहते हैं.”
इसके बाद पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की ओर इशारा करते हुए अमनपोर ने पूछा “बाइडन इस वक्त अमेरिका में मोदी का स्वागत कर रहे हैं जिन्हें ऑटोक्रेटिक या फिर अनुदार डेमोक्रेट माना जाता है. किसी राष्ट्रपति को ऐसे नेताओं के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए? "
भारत और मोदी पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "हिंदू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा काबिले-ज़िक्र है. अगर मेरी मोदी से बात होती तो मेरा तर्क होता कि अगर आप (नस्लीय) अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा नहीं करते हैं तो मुमकिन है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़े. ये भारत के हितों के विपरीत होगा"
ये भी पढ़ें: क्या भारतीय मुसलमान भी जातियों में बंटा हुआ है?
चीन में वीगर मुसलमानों का भी ज़िक्र
बराक ओबामा ने अपने इंटरव्यू में चीन में वीगर मुसलमान अल्पसंख्यकों के लिए बनाए गए कैंम्पों का ज़िक्र किया और इसे चिंताजनक ट्रेंड बताया.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त के राजकीय दौरे पर हैं. अब से कुछ देर पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रति जो बाइडन ने उनका स्वागत किया है.
अमेरिकी यात्रा का विरोध
अमेरिका की कुछ संस्थाओं और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी मोदी की अमेरिका यात्रा पर सख़्त टिप्पणियां की हैं.
एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएसए ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत को दोनों देशों में मानवाधिकार मामलों की ख़राब हालत पर बात करनी चाहिए.
संगठन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में वृद्धि हुई है. इसमें धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा भी शामिल हैं.
बीते कुछ सप्ताह से देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा का असर भी मोदी की यात्रा के दौरान दिख सकता है.
अमेरिका में भारतीय मूल के कुकी और मैतेई प्रवासियों ने मणिपुर हिंसा के ख़िलाफ़ मोदी का विरोध करने का फ़ैसला किया है.
कोलिशन फ़ॉर रीक्लेमिंग इंडियन डेमोक्रेसी (सीआरआईडी) ने स्टेट डिनर और अमेरिकी संसद के संयुक्त सदन में भाषण का मौक़ा देकर पीएम मोदी को वैधता प्रधान करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के ख़िलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है.
सीआरआईडी अमेरिका में रह रहे हिंदू, मुस्लिम, इसाई, दलित आदि समूहों का एक नागरिक संगठन है.
सीआरआईडी ने एक बयान जारी कर कहा, "हम मोदी के मानवाधिकार रिकॉर्ड, धार्मिक आज़ादी, लोकतांत्रिक गिरावट और नागिरक समाज, आलोचकों और प्रेस के ख़िलाफ़ उत्पीड़न की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं."
इस विरोध प्रदर्शन को कोलिशन फ़ॉर रीक्लेमिंग इंडियन डेमोक्रेसी ‘सेव इंडिया फ़्रॉम हिंदू सुप्रिमेसी’ के नाम से आयोजित कर रहा है.
कांग्रेस की चुटकी
भारत में मुसलमानों और पीएम मोदी पर दिए बराक ओबामा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी चुटकी ली है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस इंटरव्यू की एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा है, "मिस्टर मोदी के दोस्त बराक ने उन्हें एक संदेश दिया है."
"लगता है वो (ओबामा) भी मिस्टर मोदी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा हैं? कम से कम भक्त तो यही दावा करेंगे."
क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?
भारत में मुसलमान अल्पसंख्यकों को लेकर बराक ओबामा ने इंटरव्यू में जो कहा उस पर अब अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
लेफ़्टिनेंट जनरल एचएस पनाग (रिटायर्ड) ने ओबामा के इंटरव्यू का वो हिस्सा ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए सबसे बड़ी जटिलताओं का ज़िक्र किया.
एचएस पनाग ने लिखा, "ओबामा कहते हैं कि अलोकतांत्रिक नेताओं से मिलना राष्ट्रपति होने का सबसे जटिल हिस्सा है."
ट्विटर पर खुद को पेशे से वकील बताने वाले अर्पित मारवाह ने ओबामा के इंटरव्यू के क्लिप को साझा करते हुए इसकी टाइमिंग को महत्वपूर्ण बताया है.
वो लिखते हैं, "जब पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत हो रहा है, ओबामा जानबूझकर प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. अमेरिका पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता. वो एक साथ दोनों (दक्षिणपंथी और वामपंथी) पक्षों की जनता को साध रहे हैं."
मिस्टर सिन्हा नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "बराक हुसैन ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका ने लाखों मुसलमानों की हत्या की, दर्जनों इस्लामी देशों को बर्बाद किया, सब तेल के लिए...और अब भारत में मुसलमानों पर बात करने का साहस दिखाया."
ट्विटर पर खुद को कांग्रेस से जुड़े बताने वाले राहुल वशिष्ठ ने लिखा है, "ये हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा. मोदी ने एक बार उन्हें अपना नेस्ट फ्रेंड कहा था. आज उन्होंने एक इंटरव्यू में परोक्ष रूप से मोदी पर सांप्रदायिक होने और देश को बांटने का आरोप लगाया.ये बात उन्होंने तब कही है जब मोदी व्हाइट हाउस में है आज.."
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)