पापुआ न्यू गिनी: भूस्खलन के मलबे में दो हज़ार से ज़्यादा लोग दबे

वीडियो कैप्शन, पापुआ न्यू गिनी के एक गांव में ये भूस्खलन तब हुआ, जब ज़्यादातर लोग सो रहे थे.
पापुआ न्यू गिनी: भूस्खलन के मलबे में दो हज़ार से ज़्यादा लोग दबे

अनुमान है कि पापुआ न्यू गीनी में करीब दो हज़ार लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

पापुआ न्यू गिनी की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे ख़त में इस बात की जानकारी दी है.

ये हादसा एन्गा प्रांत में हुआ है और भौगोलिक रूप से बेहद अस्थिर होने की वजह से इस इलाक़े में राहत एजेंसियों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

देखिए बीबीसी संवाददाता केटी वॉटसन की रिपोर्ट

पापुआ न्यू गिनी

इमेज स्रोत, reuters

इमेज कैप्शन, पापुआ न्यू गिनी के एक गांव में ये भूस्खलन तब हुआ, जब ज़्यादातर लोग सो रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)