नेपाल में ये मां कैसे कर रही है ऑटिस्टिक बच्चे की देखभाल
नेपाल में ये मां कैसे कर रही है ऑटिस्टिक बच्चे की देखभाल
2021 से पहले तक नेपाल में ऑटिज़म को विकलांगता के तौर पर मान्यता नहीं दी गई थी.
ये कहानी नेपाल की एक ऐसी मां की है जो एक ऑटिस्टिक बच्चे की परवरिश कर रही हैं. ऑटिज़्म कोई बीमारी नहीं है. ये एक डिसऑर्डर है जिससे प्रभावित लोगों का दिमाग़ थोड़ा अलग तरह से काम करता है.
इससे प्रभावित हर शख़्स अलग-अलग तरह के ऑटिस्टिक लक्षणों को महसूस करते हैं.
ऐसे में कैसे इस मां ने अपने बच्चे को संभाला, देखिए ये रिपोर्ट.



