भारत का वो हिस्सा, जहां पानी नहीं है, नौकरी नहीं है, और खेती भी दम तोड़ रही है
भारत का वो हिस्सा, जहां पानी नहीं है, नौकरी नहीं है, और खेती भी दम तोड़ रही है
महाराष्ट्र का मराठवाड़ा, दशकों से पानी के संकट से जूझ रहा है.

महाराष्ट्र का मराठवाड़ा, दशकों से पानी के संकट से जूझ रहा है. पानी की कमी से कृषि पर असर पड़ा, तो नौकरी की माँग बढ़ने लगी, नौकरियां कम हैं तो अब किसानों को लगता है कि मराठा आरक्षण से उनके बच्चों को नौकरी मिल सकेगी.
चुनाव में हमने बात की जालना के ऐसे ही लोगों से, जिन्होंने पानी से लेकर बेरोज़गारी तक का सफ़र तय किया है. वे किसे मानते हैं इसका दोषी? क्या सरकार उनके लिए कुछ पा रही है या उनकी बात सिर्फ़ चुनाव के हारने-जीतने तक ही सीमित है? कौन है ये द लास्ट मैन...
रिपोर्ट और वीडियो: सर्वप्रिया सांगवान और अंशुल वर्मा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



