You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कुवैत से 45 मज़दूरों के शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान
भारतीय वायु सेना का विमान कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर लौट आया है.
बुधवार को कुवैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगी थी. इस इमारत में 176 भारतीय मजदूर रहते थे.
कुवैती प्रशासन के मुताबिक़, इस आगजनी में 50 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जिसमें से 45 भारतीय नागरिक थे और 3 फिलिपींस से थे.
फ़िलहाल दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
गुरुवार को भारतीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह घटना में मारे गए लोगों की पहचान और उन्हें अपने वतन वापस लाने के लिए कुवैत पहुंचे.
कुवैत में रहने वाले लोगों में दो-तिहाई हिस्सा विदेशी मजदूरों का है.
कंस्ट्रक्शन और घरेलू सेक्टर में कामकाज के लिए कुवैत देश बाहर से आने वाले मजदूरों पर निर्भर है.
मानवाधिकार संगठनों ने भी लगातार मजदूरों के रहन-सहन के तरीकों पर आवाज उठायी है.
मंगाफ़ की आगजनी में दर्जनों और मजदूर भी घायल हुए हैं जिसमें बड़ी संख्या भारतीयों की है. विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करवाए जा रहे हैं.
भारत में मुआवज़े की घोषणा
जिन भारतीय मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है उनमें से केरल से 23, तमिलनाडु से 7, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से 3-3, ओडिशा से 2, बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा से 1-1 मजदूर थे.
इससे पहले भारतीय मज़दूरों की मदद के लिए कुवैत पहुँचे विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने ये कहा था कि शवों की वापसी के लिए भारतीय वायुसेना का विमान तैयार किया गया है.
शुक्रवार सुबह कोच्चि में ये विमान लैंड हुआ और यहीं दक्षिण के राज्यों को उनके मजदूरों के शवों को सुपुर्द किया जाएगा जिसके बाद ये फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और बाकी राज्यों के नेता शवों को लेने श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे.
राज्य सरकार ने शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा, "ये हमारे देश के लिए बहुत बड़ी दुर्घटना है. केरल के मज़दूर हमारे राज्य के लिए जीवनदायक हैं. कुवैत में लगी आग हमारे समुदाय के लिए एक बड़ी दुर्घटना है."
आग में झुलसकर मरने वालों के परिजनों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया है.
विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कुवैत के कई अस्पतालों का दौरा किया था और घायल मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था.
कुवैत कर रहा है जांच
कुवैत प्रशासन का कहना है कि ऐसी इमारतें जिनमें प्रवासी मजदूर रहते हैं वहां पर अब स्वास्थ्य और सुरक्षा के इंतजामों की जांच की जा रही है.
अरब टाइम्स के मुताबिक, एक जांच में पाया गया है कि जिस छह मंज़िला इमारत में आग लगी उसके ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ था और इसी कारण आग लगी.
कुवैत फायर डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक़, जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके कमरों और अपार्टमेंट्स के बीच पार्टीशन के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल हुआ था.
कुवैत पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने एक नागरिक और कुछ प्रवासियों को आग से सुरक्षा के इंतजामों अनदेखी के लिए गिरफ्तार किया है.
कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ अल-सबाह ने आग लगने के लिए प्रॉपर्टी के मालिक पर लालच और बिल्डिंग स्टैंडर्ड के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)