You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नरेंद्र मोदी बोले- सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म, कार्यकर्ताओं से कहा- कांग्रेस से देश को बचाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अगले 100 दिनों तक डटकर मेहनत करें ताकि लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आए.
उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कायकर्ताओं से कहा कि इन्हें आम जनता तक पहुंचाएं और उनका भरोसा जीतें.
पीएम ने कहा कि वह इस बार के चुनाव में बीजेपी 370 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि वह 'सरकार का तीसरा टर्म सत्ताभोग के लिए नहीं, बल्कि भारत को विकसित बनाने के लिए मांग रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में भारत पहले से भी कई गुना तेज़ी के साथ काम करते हुए विकसित होगा.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'देश को कांग्रेस से बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटना होगा.'
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का भी ज़िक्र किया.
'...आएगा तो मोदी ही'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जमकर बड़ाई की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक विकास के नए आयाम छुए हैं.
पीएम ने कहा, "आज विकसित भारत का वादा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं, सिर्फ़ बीजेपी और एनडीए ने ही इसका सपना देखा है और हम 2047 तक इसे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें से पांचवें नंबर पर ले आए और अब इसे तीसरे पायदान पर लेकर आएंगे.
नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सोचिए, अभी हम पांचवें पायदान पर हैं तो ही इतना विकास हो रहा है, जब तीसरे नंबर पर होंगे तो कितना विकास होगा. हम नई जॉब्स बनाने और दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने की ओर बढ़ रहे हैं."
पीएम ने अपनी सरकार की विदेश नीति को भी सराहा और दावा किया कि भले ही चुनाव मई में होने हैं, लेकिन उन्हें उसके बाद के लिए अभी से दूसरे देशों से न्योते मिलने लगे हैं.
उन्होंने कहा, "2014 में मैंने शपथ ली थी तो आलोचक कहते थे कि मोदी का गुजरात के बाहर अनुभव नहीं है. विदेश नीति को लेकर काफी कुछ कहा गया. लेकिन हाल ही में मैंने यूएई और क़तर का दौरा किया. पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे हमारे कई देशों से संबंध मज़बूत हुए हैं. पांच अरब देशों ने अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया है. ये पीएम मोदी का नहीं बल्कि पूरे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है."
पीएम ने कहा, "अभी चुनाव होना बाक़ी है लेकिन दूसरे देशों के जुलाई से सितंबर तक के निमंत्रण हमारे पास आए हुए हैं. यानी उन्हें पता है कि आएगा तो मोदी ही."
श्रीराम मंदिर और अनुच्छेद 370 का ज़िक्र
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि 'हमने पांच सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया है.'
पीएम ने कहा, "जो काम सदियों से लटके हुए थे, हमने उनका समाधान करने का साहस दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने पांच सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई है और सात दशक बाद करतारपुर साहिब की राह खोली है."
इसी दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्ज़ा देने वाले अनुच्छेद 370 की भी बात की, जिसे अगस्त 2019 में निष्प्रभावी कर दिया गया था.
पीएम ने कहा, "सात दशक के इंतज़ार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है."
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष, ख़ासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस से देश, नागरिकों और युवाओं के भविष्य को बचाना बीजेपी के हर कार्यकर्ता का दायित्व है.'
उन्होंने कांग्रेस पर अस्थिरता पैदा करने के लिए साज़िश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश को अलग-अलग आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का सबसे बड़ा पाप ये रहा है कि वो देश की सेनाओं का मनोबल तोड़ने से भी पीछे नहीं रहती थी. भारत की सुरक्षा और सामरिक शक्ति को नुकसान पहुंचाने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी."
मोदी ने कहा, "जब भी रक्षा क्षेत्र में कोई बड़ा काम हुआ, सेना ने उपलब्धि हासिल की, कांग्रेस ने उस पर सवाल उठाए. पांच साल पहले इन लोगों ने हर कोशिश की कि हमारी वायुसेना को रफ़ाल जैसे विमान न मिल सकें. दुष्प्रचार किया कि एचएएल को ख़त्म किया जा रहा है. आज एचएएल का मार्केट वैल्यू देखिए."
"इन लोगों ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक करने पर उनके पराक्रम पर सवाल खड़ा किया. एयरस्ट्राइक की सफलता के प्रमाण मांगे जाने लगे."
उन्होंने कहा," कांग्रेस कितनी कन्फ्यूज़ है एक ग्रुप कहता है कि मोदी से तीखी नफ़रत करो, निजी आरोप लगाओ जबकि दूसरा ग्रुप कहता है कि मोदी से नफ़रत बंद करो, इससे कांग्रेस को नुक़सान होता है. यानी कांग्रेस हमसे सैद्धांतिक मुद्दों पर लड़ाई नहीं लड़ रही है."
इस तरह मांगा तीसरा टर्म..
पीएम ने कहा कि बीते दस सालों में उनकी सरकार ने ग़रीब और मध्यवर्ग के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है और आगे बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
उन्होंने कहा, "मैं अपने सुख और वैभव के लिए जीने वाला नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा. अपने घर की चिंता करता तो करोड़ों ग़रीबों के घर नहीं बना पाता. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं."
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और पिछड़े लोगों की फ़िक्र की, जबकि उनके बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, 'हमने उन्हें न सिर्फ़ पूछा बल्कि उन्हें पूजा भी है.'
पीएम ने कहा, "हमने महिलाओं के पोषण के लिए आंदोलन चलाया. गर्भ के समय उन्हें ज़रूरी पोषण मिले, इसके लिए योजना चलाई. रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सज़ा तय की. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने शौचालय जैसे विषय को लाल क़िले से उठाया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)