You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र में प्लेन क्रैश: उप मुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य की मौत, 16 साल पुराना था विमान
- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत
- बुधवार सुबह क़रीब 9 बजे बारामती के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, मुंबई से आ रहा था
- विमान में सवार दो क्रू मेंबर समेत चार अन्य लोगों की भी मौत
- यह VTSSK-LJ45 चार्टर विमान था
- अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई लोगों ने जताया दुख
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार की एक विमान हादसे में मौत हो गई है.
ये विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक़ बुधवार सुबह ये हादसा हुआ.
विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे. डीजीसीए के मुताबिक़ हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है.
बीबीसी मराठी से बात करते हुए, अजित पवार के निजी सहायक अनिल ढिकले ने भी दुर्घटना की खबर की पुष्टि की.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 8.48 बजे विमान की क्रैश लैंडिंग के दौरान हुई.
अजित पवार के सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ विमान में थे.
यह चार्टर विमान था, जो VTSSK, LJ45 था, और यह मुंबई से बारामती जा रहा था.
बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान ये विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.
अजित पवार के साथ जिन अन्य लोगों की मौत हुई उनके नाम हैं- सुमित कपूर, शांभवी पाठक, विदित जाधव और पिंकी माली हैं
पवार परिवार बारामती रवाना
हादसे के बाद पवार परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं शरद पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं. दूसरी पार्टी के कई नेता और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भी कई नेता बारामती पहुंच रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान कर दिया है.
पवार जिस विमान में सवार थे वो लियरजेट-45 (LJ45) एक मध्यम आकार का विमान है, जिसे बिज़नेस जेट या चार्टर फ्लाइट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
कनाडाई विमान कंपनी बॉम्बार्डियर के बनाए गए लियरजेट विमानों का इस्तेमाल कई चार्टर कंपनियां करती हैं.
इस विमान में दो हनीवेल TFE731-20AR/BR टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं और इसमें एक बार में लगभग आठ यात्री यात्रा कर सकते हैं.
करीब तीन हजार किलोमीटर की रेंज में तेज़ी से उड़ान भरने की क्षमता के लिए यह जाना जाता है.
पीआईबी के मुताबिक़ बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हुआ लियरजेट-45 विमान 2010 में बना था यानी यह लगभग सोलह साल पुराना था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
अजित पवार के निधन पर कई नेताओं ने दुख ज़ाहिर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "श्री अजित पवार जी जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था. महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में उन्हें व्यापक सम्मान हासिल था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त करने का उनका जज़्बा भी उल्लेखनीय था. उनका असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति."
अजित पवार ने आगामी ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के प्रचार के लिए बारामती में चार जनसभाओं का आयोजन किया था. इसी सिलसिले में वे मुंबई से बारामती जा रहे थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने संवेदना प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा, "आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनडीए के हमारे वरिष्ठ साथी अजित पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. अजित पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता."
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "अजित पवार जी और उनके साथ यात्रा करने वालों की आज विमान हादसे में निधन की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है."
राहुल गांधी ने कहा, "इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पूरे महाराष्ट्र में दुख का वातावरण है. ऐसे जननेता को खोना हम सबके लिए बहुत बड़ी हानि है. ये मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है. वो महाराष्ट्र के विकास में लगातार योगदान दे रहे थे और लग रहा था कि वो बड़ी राजनीतिक पारी खेलेंगे, तो ऐसे समय में उनका चले जाना बेहद दुखद है. मैं उनके वृहद राष्ट्रवादी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं."
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी के आकस्मिक निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पिछले कई वर्षों से राज्य विधानसभा में साथ काम करते हुए अजित दादा से मेरा बहुत करीबी रिश्ता रहा है. उनके प्रशासनिक कौशल, विकासोन्मुख दृष्टिकोण और लोगों से जुड़ने की कला के कारण अजित दादा का महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा एक अटल स्थान रहा है."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के निधन से वह सदमे में हैं.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने हादसे की जांच की मांग की है.
ममता बनर्जी ने कहा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मौत हो गई... उनके परिवार, चाचा शरद पवार जी और उनके सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
उन्होंने कहा, "इस घटना की उचित जांच की ज़रूरत है."
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये बेहद दर्दनाक ख़बर है. हालांकि मेरे उनके साथ कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं, लेकिन वो बेहद समर्पित और काम से काम रखने वाले व्यक्ति थे. मैं शरद पवार जी, सुप्रिया जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं प्रकट करती हूं."
(इस कहानी को लगातार अपडेट किया जा रहा है)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.