You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महिला टी20 लीग: सिमरन शेख़, प्रेमा रावत और जी कमालिनी का ऑक्शन में जलवा
- Author, मनोज चतुर्वेदी
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा दिखा.
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों में सिमरन शेख़ सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर सामने आईं. गुजरात जायंट्स ने सबसे ज़्यादा 1.90 करोड़ रुपये में उन्हें ख़रीदा.
सिमरन के अलावा दो अन्य भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, जी कमालिनी और प्रेमा रावत रहीं. ये दोनों भी करोड़पति बनने में सफल रहीं.
इस ऑक्शन में पांच टीमों ने 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें कुल 120 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें सिर्फ पांच विदेशी खिलाड़ियों को लिया जाना था
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
धारावी की सिमरन
सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. अपनी प्रतिक्रिया देते समय वह हतप्रभ नज़र आ रहीं थीं.
सिमरन मुंबई की स्लम वस्ती धारावी की रहने वाली है और उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है.
सिमरन के हतप्रभ होने की दूसरी वजह थी कि महिला प्रीमियर लीग के पहले दो सत्रों में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ कि वह इसकी उम्मीद करतीं.
असल में पहले सीजन में यूपी वारियर्स ने उन्हें लिया था और वह नौ मैचों में 29 रन ही बना सकीं थीं. इस कारण मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में उन्हें लिया तो पर पूरे सीजन बेंच में बिठाए रखा.
गुजरात जायंट्स पिछले दो संस्करणों में बल्लेबाजी कमजोर रहने की वजह से अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहती थी और दिल्ली केपिटल्स के भी उनमें दिलचस्पी लेने से बोली आगे बढ़ती चली गई.
गुजरात ने 1.70 करोड़ की बोली लगाने के लिए काफी देर आपस में चर्चा की. लेकिन दिल्ली केपिटल्स ने 1.80 करोड़ से ऊपर बोली जाते ही अपने कदम थाम लिए.
सिमरन खासे संघर्ष के बाद बनी हैं क्रिकेटर
सिमरन शेख धारावी के पार्कों में क्रिकेट खेला करती थीं और कई बार उन्हें इसके लिए पार्कों के आसपास रहने वालों से डांट भी खानी पड़ी.
पर वह इरादे की पक्की थीं और उन्हें घर वालों का पूरा समर्थन था. इस कारण उन्हें सही दिशा में कदम बढ़ाने में दिक्कत नहीं हुई.
पिता जाहिद अली ने उनके पहली बार महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने पर कहा था कि जो लोग उसे डांटा करते थे, वही उसके मैच खेलने के लिए टेलीविजन पर आने पर तालियां बजाए करते थे.
मां अख्तरी बानो का कहना था कि हमें बिलकुल भी उसके यहां तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी.
सिमरन की सबसे बड़ी खूबी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना है. वह टॉप ऑर्डर के साथ मध्यक्रम में भी तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखती हैं.
कहते हैं कि जौहरी को ही हीरे की परख होती है. गुजरात जायंट्स ने उन्हें चुना है और अब देखने वाली बात यह होगी कि वह जौहरी के भरोसे पर कितना खरा उतरती हैं।
कमाल की हैं कमालिनी
इस ऑक्शन में सुर्खियां बटोरने वाली दूसरी खिलाड़ी 16 साल की जी कमालिनी हैं. उनकी भारत की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिनती होती है.
वह विकेटकीपिंग के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. वह जरूरत पड़ने पर लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं.
मुंबई इंडियंस ने उन्हें यस्तिका भाटिया की अनुपस्थिति में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपने के लिए टीम में लिया है.
कमालिनी सही मायनों में साल 2023 में सुर्खियों में आई. वह तमिलनाडु के लिए अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी की निगाहों में चढ़ गई. इस राष्ट्रीय ट्रॉफी को तमिलनाडु को जिताने के लिए कमालिनी ने आठ मैचों में 311 रन बनाए.
अभी पिछले दिनों अंडर-10 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ किए प्रदर्शन ने उनकी कीमत को आसमान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने 29 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों से 44 रन बनाकर भारत को नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
प्रेमा रावत कैसे पहुंची इस मुकाम तक
प्रेमा रावत को कुछ साल पहले तक कोई नहीं जानता था. पर पिछली उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्होंने मसूरी थंडर्स के लिए झंडे गाड़कर अपने को आकर्षण का केंद्र बना दिया.
उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से तीन मैचों में चार विकेट लिए. साथ ही अपनी जबर्दस्त फील्डिंग से सभी का मन मोह लिया.
आरसीबी के पास आशा शोभना के रूप में लेग स्पिन गेंदबाज हैं. पर भारत की यह अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज आजकल चोटों की समस्या से जूझ रही है.
इससे लगता है कि प्रेमा रावत अगले सीजन में आरसीबी के लिए बेहद अहम साबित हो सकती हैं.
प्रेमा रावत ने आरसीबी टीम द्वारा खरीदे जाने पर कहा कि उत्तराखंड में काफी युवा खिलाड़ी हैं, इससे उन्हें भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी.
उन्होंने कहा है कि वे स्मृति मंधाना के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वैसे यह माना जा रहा है कि हरिद्वार की यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में खेलती नजर आ सकती है.
डिएंड्रा डोटिन सबसे महंगी विदेशी
वेस्ट इंडीज़ की डिएंड्रा डोटिन को महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ में ख़रीदा.
वह पिछले सीजन में नहीं खेलीं थीं. उन्हें गुजरात जायंट्स के लेने से यह माना जा रहा है कि उनका मध्यक्रम अब बहुत मजबूत हो गया है.
महिला प्रीमियर लीग से पहले भारत को वेस्ट इंडीज से सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भाग लेने की वजह से डोटिन के इस बार बेहद महत्वपूर्ण रहने की संभावना है.
डोटिन महिला टी-20 की पहली सेंचुरी लगाने वाली ही नहीं हैं, बल्कि सबसे तेज शतक भी उनके ही नाम है. यह शतक उन्होंने 38 गेंदों में पांच चौकों और नौ छक्कों से लगाया था.
इस शतक के बाद महिला क्रिकेट में पॉवर की कमी की बात करने वालों के उन्होंने मुंह बंद कर दिए थे.
डोटिन के नाम सबसे तेज अर्धशतक भी दर्ज है, जिसे उन्होंने 2009 के टी-20 विश्व कप में 22 गेंदों में बनाया था.
वेस्ट इंडीज की इस खिलाड़ी को खासा अंतराष्ट्रीय अनुभव है, जिसका गुजरात जायंट्स को जरूर फायदा मिलने वाला है.
कई प्रमुख खिलाड़ी बिके ही नहीं
यह मिनी ऑक्शन था और ज्यादातर टीमें सिर्फ अपनी कमजोरियों को दूर करने वाले खिलाड़ियों की तलाश में थीं. इस कारण स्नेह राणा, हीथर नाइट और लौरा हैरिस जैसी खिलाड़ियों को कोई खरीदार ही नहीं मिला.
स्नेह राणा को 2023 में गुजरात जायंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. कप्तान बेथ मूनी के चोटिल हो जाने पर स्नेह ने कप्तानी की थी.
पर टीम आठ में से सिर्फ दो ही मैच जीत सकी और आखिरी स्थान पर रही. इस कारण पिछले सीजन में उन्हें खिलाया ही नहीं गया और इस बार कोई खरीददार नहीं मिला.
हीथर नाइट इंग्लैंड टी-20 टीम की कप्तान हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद महिला प्रीमियर लीग टीमों पर छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रही हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौरा हैरिस दुनिया की कई टी-20 लीगों में खेलती हैं पर उन्हें खरीदना भी किसी ने जरूरी नहीं समझा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)