'सेब की संतरे से तुलना': रोहित शर्मा और शाहिद अफ़रीदी के छक्कों पर किस तरह की बहस हो रही है?

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के शाहिद अफ़रीदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि, बॉर्डर के दोनों तरफ़ इस बात पर बहस चल रही है कि किसके छक्कों से टीम को ज़्यादा फ़ायदा हुआ और ये कितनी इनिंग और गेंदों पर लगे.

रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड रविवार को रांची में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में बनाया, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 17 रन से हराकर वनडे सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस मैच में विराट कोहली के साथ 136 रन की पार्टनरशिप करते हुए 51 बॉल पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

शाहिद अफ़रीदी का 15 साल का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब 277 मैचों की 269 इनिंग में 352 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने 398 मैचों की 369 इनिंग में 351 छक्के लगाए थे.

शाहिद अफ़रीदी ने यह रिकॉर्ड 15 साल तक अपने नाम रखा था.

भारत और पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूज़र्स अब इस बात पर बहस कर रहे हैं कि दोनों बैट्समैन में से किसका रिकॉर्ड ज़्यादा अहमियत रखता है? दोनों बल्लेबाज़ों ने कितनी गेंदें खेलीं? उन्होंने किन मुश्किल गेंदबाज़ों का सामना किया? ये छक्के किन परिस्थितियों में लगाए गए?

इस बात पर भी बहस हुई है कि किस प्लेयर ने कितने मीटर लंबे छक्के लगाए.

आम लोग ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के पुराने खिलाड़ियों ने भी इस बारे में बात की है.

कौन क्या कह रहा है, ये जानने से पहले आइए देखते हैं कि इन दो खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के मारे हैं.

सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप दस बल्लेबाज़

क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकइन्फ़ो' के मुताबिक़, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा और शाहिद अफ़रीदी के बाद 'यूनिवर्सल बॉस' कहे जाने वाले वेस्टइंडीज़ के पूर्व ओपनर क्रिस गेल हैं.

क्रिस गेल ने 301 मैचों की 294 पारियों में 331 छक्के लगाए. श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 445 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 433 पारियों में 270 छक्के लगाए.

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 350 मैचों की 297 पारियों में 229 छक्के लगाए. पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने 248 मैचों की 230 पारियों में 220 छक्के लगाए.

सातवां नंबर दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का है, जिन्होंने 228 मैचों की 218 इनिंग्स में 204 छक्के लगाए हैं.

पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 260 मैचों की 228 पारियों में 200 छक्कों के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि नौवां स्थान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 195 छक्के लगाए हैं.

दसवें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 311 मैचों की 300 पारियों में 190 छक्के लगाए हैं.

किस बात पर हुई सोशल मीडिया पर तुलना

रविवार को रोहित शर्मा के यह रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स ने उनकी तारीफ़ की. वहीं पाकिस्तानी यूज़र्स ने शाहिद अफ़रीदी के छक्कों को याद किया.

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन का कहना था कि शाहिद अफ़रीदी और रोहित शर्मा के छक्कों की तुलना करना 'ये सेब की संतरे से तुलना करने" जैसा है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "शाहिद अफ़रीदी के रिकॉर्ड से मिलाया जाए तो ये सेब की संतरे से तुलना करना हुआ क्योंकि ओपनर के लिए ऐसा (रिकॉर्ड) कर पाना बहुत बड़ी बात है."

"शाहिद अफ़रीदी का रोल निचले ऑर्डर पर आकर गेम फ़िनिश करना था लेकिन एक ओपनर होने के नाते इतनी कम इनिंग्स में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दे तो वो बताता है कि इनका इम्पैक्ट भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा है."

"अगर आपका ओपनर इतने बड़े शॉट्स खेलता है तो वह आपको खेल जिता सकता है क्योंकि इससे स्ट्राइक रेट बना रहता है."

समीर हाशमी नामक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रोहित शर्मा ने शाहिद अफ़रीदी से 100 इनिंग्स कम खेलकर यह रिकॉर्ड हासिल किया. उनका आसान स्टाइल, बेहतरीन टाइमिंग और पावरफ़ुल शॉट्स को ख़ूबसूरत बनाने की काबिलियत ही उन्हें बाकियों से अलग करती है.

उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि वह 400 से ज़्यादा छक्के लगाकर अपने करियर को अलविदा कहेंगे."

फ़रीद ख़ान लिखते हैं कि रोहित शर्मा ने "शाहिद अफ़रीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह देखकर मेरा दिल टूट गया है."

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फ़ैज़ान लखानी, शाहिद अफ़रीदी के छक्कों को ज़्यादा ज़रूरी बताते हुए कहते हैं कि "दोनों खिलाड़ियों में फ़र्क यह है कि शाहिद अफ़रीदी ने रोहित शर्मा के मुक़ाबले बहुत कम गेंदें खेली हैं."

रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में अब तक 12,321 गेंदों का सामना किया है, जबकि शाहिद अफ़रीदी ने 8,064 गेंदें खेली हैं.

विकास कुमार सिंह कहते हैं कि "शाहिद अफ़रीदी हर गेंद पर बल्ला घुमा देते थे. यही वजह है कि रोहित शर्मा ने उनके मुक़ाबले में 100 कम इनिंग्स खेलकर यह रिकॉर्ड हासिल किया है."

शाहिद अफ़रीदी का बचाव करते हुए कबीर ने लिखा कि शाहिद अफ़रीदी एक "पंच हिटर थे, अगर आप उनकी तुलना रोहित शर्मा से करना चाहते हैं, तो मुझे यह भी बताएं कि रोहित शर्मा ने कितने विकेट लिए हैं?"

ग़ौरतलब है कि शाहिद अफ़रीदी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 395 विकेट भी लिए हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)