मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या जारी रहेगी?

वीडियो कैप्शन,
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या जारी रहेगी?

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते महिलाओं पर केंद्रित कई योजनाओं को राज्य में लागू किया.

इसकी वजह से उन्हें भैया और मामा के नाम से लोकप्रियता मिली. लाडली बहना योजना सबसे चर्चित योजना है, जिसने बीजेपी के लिए चमत्कार का काम किया. इस योजना ने बीजेपी को न सिर्फ़ सत्ता विरोधी लहर से उबारा, बल्कि उसे दोबारा सत्ता में लाने में मदद भी की.

अब शिवराज सिंह चौहान को उनकी पार्टी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है, तो इस योजना को लेकर महिलाओं में आशंकाएं पैदा होने लगी हैं. अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि कहीं इसे बंद ना कर दिया जाए.

बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने शिवराज सिंह चौहान के चुनावी क्षेत्र बुधनी से देखिए ये रिपोर्ट.

कैमरा: अरविन्द साहू.

शिवराज सिंह

इमेज स्रोत, ARVIND SAHU

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)