You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नीतीश की नई सरकार में जानिए किस पार्टी से कौन-कौन और कितने लोग बने मंत्री, एक मुस्लिम चेहरा भी
नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में ये दोनों उपमुख्यमंत्री थे.
पटना के गांधी मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडे, श्रवण कुमार और लेशी सिंह समेत 26 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली.
26 मंत्रियों में तीन महिलाएं और एक मुस्लिम विधायक हैं. महिला विधायकों में लेशी सिंह जनता दल (यूनाइटेड) की विधायक हैं. रमा निषाद और श्रेयसी सिंह बीजेपी की विधायक हैं.
एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहम्मद ज़मा ख़ान जनता दल यूनाइटेड के विधायक हैं. उन्होंने चैनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
बुधवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के 202 विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया था.
जेडीयू ने भी अपनी अलग बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना था.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में, यूपी के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को दोबारा उपनेता घोषित किया था.
एनडीए ने पिछले हफ़्ते बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की.
243 सीटों में से एनडीए को 202 सीटें मिलीं. बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, एलजेपी(आर) को 19 और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा 5 और आरएलएम 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थीं.
सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी को बीजेपी में शामिल हुए अभी महज़ 7 साल पूरे हुए हैं. वो पहले प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बने और पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.
सम्राट चौधरी ने इस बार तारापुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
मुंगेर के लखनपुर गांव में जन्में सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी छह बार विधायक और सांसद रहे हैं. उनकी मां पार्वती देवी भी तारापुर सीट से विधायक रही हैं.
विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा नीतीश कुमार की पिछली सरकार में दूसरे उपमुख्यमंत्री थे. उन्होंने लखीसराय सीट से पांचवीं बार जीत दर्ज की है. इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
विजय कुमार सिन्हा का जन्म लखीसराय के तिलकपुर गांव में हुआ था. वो आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं.
2017 में नीतीश कुमार ने उन्हें श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया. 2020 में एनडीए की जीत के बाद सिन्हा को विधानसभा का स्पीकर चुना गया. लेकिन 2022 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ गठबंधन किया तो अविश्वास प्रस्ताव के दबाव में उन्हें स्पीकर पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
मोहम्मद ज़मा ख़ान
जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक मोहम्मद ज़मा ख़ान नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल एक मात्र मुस्लिम चेहरा हैं.
मोहम्मद ज़मा ख़ान चैनपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के विधायक बने हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के बृज किशोर बिंद को हराया था.
लेशी सिंह
लेशी सिंह को जनता दल (यूनाइटेड) ने धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था.
धमदाहा सीमांचल की अहम विधानसभा सीट रही है. यहां 2015 से जनता दल यूनाइडेट का वर्चस्व रहा है.
2020 में लेशी सिंह ने आरजेडी के दिलीप कुमार यादव को 33 हज़ार 954 वोटों से हराया था.
2015 में भी लेशी सिंह ने आरएलएसपी के शिवशंकर ठाकुर को 30 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया था.
नीतीश कुमार ने जब समता पार्टी बनाई थी उसी समय से लेशी सिंह उनके साथ जुड़ी हैं.
लेशी सिंह बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं.
श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह जमुई सीट विधानसभा सीट से विधायक बनी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मोहम्मद शमशाद आलम को हराया था.
श्रेयसी सिंह मशहूर निशानेबाज़ हैं. उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स (गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया) के महिला डबल ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (ग्लासगो, स्कॉटलैंड) में रजत पदक हासिल किया था.
साल 2020 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. वो 2020 में जमुई से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर जीती थीं.
श्रेयसी ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. जब वो दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं तो एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर नें उन्हें शूटिंग को अपना करियर अपनाने के के लिए प्रेरित किया था.
श्रेयसी स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी है. दिग्विजय सिंह बिहार के बांका से सांसद हुआ करते थे और अटल बिहारी वाजपेई की एनडीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी थे.
मंत्रियों की सूची
बीजेपी
- सम्राट चौधरी
- विजय कुमार सिन्हा
- दिलीप जायसवाल
- मंगल पांडे
- रामकृपाल यादव
- नीतिन नवीन
- संजय सिंह टाइगर
- अरुण शंकर प्रसाद
- सुरेंद्र मेहता
- नारायण प्रसाद
- रमा निषाद
- लखेंद्र सिंह रौशन
- श्रेयसी सिंह
- प्रमोद कुमार
जनता दल यूनाइटेड
- विजय कुमार चौधरी
- बिजेंद्र प्रसाद यादव
- श्रवण कुमार
- अशोक चौधरी
- लेशी सिंह
- मदन सहनी
- सुनील कुमार
- मोहम्मद जमा ख़ान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
- संजय कुमार
- संजय कुमार सिंह
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा
- संतोष सुमन (जीतन राम मांझी के बेटे)
राष्ट्रीय लोक मोर्चा
- दीपक प्रकाश (उपेंद्र कुशवाहा के बेटे)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.