You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच रद्द होने पर क्रिकेट फ़ैंस का फूटा ग़ुस्सा, जानकारों ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई 'बेइज़्ज़ती'
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे और धुंध की वजह से रद्द हो गया है.
इससे पहले अंपायरों ने कई बार मैदान में निरीक्षण किया, लेकिन हर बार टॉस के समय को बढ़ाया गया. अंततः इस मैच को रद्द करना पड़ा.
मैच से पहले कई क्रिकेटर मास्क पहने मैदान में नज़र आए.
भारत पांच टी20 मैचों के इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है. पांचवां और आख़िरी टी20 मैच शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
मैच के रद्द होने के बाद अखिलेश सिंह यादव और शशि थरूर जैसे नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे दर्शकों में मायूसी देखी गई और उन्होंने खुलकर अपने ग़ुस्से का इज़हार किया.
वहीं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एग्ज़ीक्यूटिव बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "फ़ॉग की वजह से मैच कैंसिल करना पड़ा. लोग इससे नाराज़ थे. हमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग देखनी होगी. ताकि हम तय कर सकें कि इस दौरान उत्तर भारत में होने वाले मैचों को क्या दक्षिण भारत शिफ़्ट करने की ज़रूरत है. घरेलू मैच भी फ़ॉग के कारण प्रभावित हो रहे हैं."
मैच रद्द होने के बाद एक फ़ैन ने कहा, "मैंने बड़ी मुश्किल से मैच देखने के लिए पैसे जुटाए थे. हमारा पैसा फ़ौरन वापस किया जाना चाहिए."
स्टेडियम के बाहर एक और फै़न ने कहा, "ये पहला अनुभव था स्टेडियम में आने का. लेकिन धीरे-धीरे आधा-आधा घंटा करते हुए ढाई घंटे बीत गए. पैसा तो आना न आना वो अलग बात है हमें तो मैच देखना था."
वहीं कुछ फ़ैंस ने कहा कि जब कोहरा इतने दिनों से बढ़ रहा है तो मैच रात में कराने की क्या ज़रूरत थी, इसे दिन में कराना था.
नाराज़ दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर नारेबाज़ी भी की.
एक महिला क्रिकेट फ़ैन ने कहा, "हम बच्चों को घर पर छोड़कर और बाक़ी काम किसी तरह से मैनेज करके मैच देखने आए थे. ये बहुत निराशा की बात है कि मैच रद्द कर दिया गया."
एक अन्य फ़ैन ने कहा, "मैं हाथरस से आया था मैच देखने. मैच का पैसा तो चलो वापस मिल भी जाएगा लेकिन मेरे आने-जाने का जो खर्च हुआ. ठहरने का जो खर्च हुआ उसका क्या. बड़ी लापरवाही हुई यहां."
वरिष्ठ खेल पत्रकार निखिल नाज़ ने एक्स पर पोस्ट किया, "हार्दिक पांड्या मैच से पहले मैदान में मास्क पहने नज़र आए. इस वक़्त लखनऊ का एक्यूआई 490 यानी बेहद गंभीर श्रेणी में है. ऐसी कंडीशन में खेलना खिलाड़ियों के लिए बेहद गंभीर साबित हो सकता है."
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा, "कितना शर्मनाक है ये. लखनऊ में हवा बेहद ख़राब है. एक्यूआई 400 पार है. ये फ़ॉग नहीं स्मॉग है. यहां की हवा कितनी बदबूदार है."
क्या बोले नेता?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है. इसलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है."
उनका कहना है कि इसकी वजह कोहरा या फ़ॉग नहीं, 'स्मॉग' है.
सपा नेता ने लिखा, "हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहां भी इवेंटबाजी करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है. भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के."
उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं."
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा, "लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच शुरू होने का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन सब बेकार गया. लेकिन धुंध और स्मॉग की वजह रोशनी इतनी कम है कि मैच हो ही नहीं सकता. लखनऊ में इस वक़्त एक्यूआई 411 है. उन्हें ये मैच तिरुवनंतपुरम में कराना चाहिए था जहां इस वक़्त एक्यूआई 68 है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.