एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रन से हराया

एशिया कप के सुपर फ़ोर मैच में श्रीलंका को 41 रन से हरा कर भारत फ़ाइनल में पहुंच गया है.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन बना कर आउट हो गई.

श्रीलंका की पारी में सबसे अधिक चार विकेट कुलदीप यादव ने लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो दो बल्लेबाज़ों को आउट किया. मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक एक विकेट मिले.

भारतीय पारी में पांच विकेट चटकाने वाले और बल्लेबाज़ी के दौरान नाबाद 42 रन बनाने वाले दुनिथ वेलालागे को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' दिया गया.

श्रीलंकाई पारी

जब श्रीलंकाई पारी शुरू हुई तो जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में प्रथुम निसांका को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. निसांका केवल 6 रन बना सके. इसके बाद बुमराह ने मैच के सातवें ओवर में कुसाल मेंडिस को आउट किया.

आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया.

चौथे विकेट के लिए सदीरा समरविक्रम और चरिथ असलांका के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में समरविक्रम को स्टंप आउट कर तोड़ा.

कुलदीप ने अपने अलगे ही ओवर में असलांका को भी विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को स्लीप में खड़े भारतीय कप्तान के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेलालागे ने सातवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभाई. रवींद्र जडेजा ने 38वें ओवर में डिसिल्वा को आउट कर श्रीलंका को सातवां झटका दिया.

171 के स्कोर पर आठवां और 172 के स्कोर पर अगले दो बल्लेबाज़ों के आउट होते ही श्रीलंका यह मुक़ाबला हार गया.

वेलालागे की फिरकी में फंसी टीम इंडिया

एक दिन पहले इसी मैदान पर 356 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम इस मुक़ाबले में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी है तो इसकी वजह श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ दुनिथ वेलालागे और चरिथ असालांका बने.

वेलालागे ने अपनी स्पिन गेंद से न केवल टीम इंडिया को परेशान किया बल्कि भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाज़ों को चलता भी किया.

इसके बाद बाकी के बल्लेबाज़ों को चरिथ असालांका ने पवेलियन भेजा.

टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी ली. भारत ने धीमी शुरुआत की. पहले छह ओवरों में केवल 31 रन बने थे. इसके बाद 10वें ओवर में रोहित ने चार चौके जड़े.

वेलालागे की मिस्ट्री स्पिन

दो ओवरों बाद ही कप्तान दशुन शनाका ने गेंद दुनिथ वेलालागे को थमाई.

वेलालागे ने अपनी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को चलता कर दिया. उनकी गेंद टप्पा खाने के बाद तेज़ी से घूमी और गिल का मिडिल स्टंप उड़ा ले गई.

अगले ओवर में रोहित शर्मा ने चौका जड़ कर वनडे में अपना 51वां अर्धशतक पूरा किया.

वेलालागे ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली को भी पवेलियन लौटा दिया. कोहली केवल 3 रन ही बना सके.

कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इस मैदान पर लगातार चार शतक लगा चुके हैं.

मैच के 16वें ओवर में वेलालागे ने कप्तान रोहित शर्मा का भी लेग स्टंप उड़ा दिया. रोहित ने 48 गेंदों पर सात चौके, दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए.

लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट ले चुके वेलालागे अगले दो ओवरों में कोई विकेट नहीं ले सके.

इसके बाद कप्तान ने अपने इस स्पिनर को थोड़ा आराम दिया. हालांकि 28वें ओवर में एक बार फिर वेलालागे को लाया गया.

इस बार केएल राहुल ने उनका स्वागत लगातार दो चौके लगा कर किया लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने राहुल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक बनाने वाले केएल राहुल ने इस मुक़ाबले में 39 रन बनाए.

अब श्रीलंकाई कप्तान ने वेलालागे के साथ अपने दूसरे स्पिनर चरिथ असालांका को लगाया.

उन्होंने अपने तीसरे ओवर में ईशान किशन को वेलालागा के हाथों कैच आउट करा दिया.

अगले (मैच के 36वें) ओवर की आखिरी गेंद पर वेलालागे ने हार्दिक पंड्या को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए और इसके साथ ही उनके 10 ओवर का कोटा भी पूरा हुआ.

वेलालागे ने अपने 10 ओवरों में 40 रन देकर पांच विकेट लिए.

वेलालागे के ओवर पूरा होने के बाद अलासांका ने पहले जडेजा को आउट किया. फिर मैच के 43वें ओवर में अपनी लगातार दो गेंदों पर पहले बुमराह और फिर कुलदीप को आउट किया.

अभी 47 ओवर पूरे हुए ही थे कि बारिश आ गई. बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो भारत ने अपना स्कोर 213 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर महीश तीक्षणा ने अक्षर पटेल के रूप में भारत का आखिरी बल्लेबाज़ आउट किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)