एशिया के इन देशों को विदेशी नागरिक क्यों कर रहे हैं इस हद तक पसंद

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

सस्ता रहन-सहन, जीवंत संस्कृति और करियर के नए अवसर एशिया को विदेशी नागरिकों (एक्सपैट्स) के लिए आकर्षक बना रहे हैं.

2025 के इंटरनेशनल एक्सपैट इनसाइडर सर्वे में 172 देशों के दस हज़ार से ज़्यादा लोगों से विदेश में जीवन के उनके अनुभव पूछे गए.

एक्सपैट वे लोग होते हैं जो अपने देश से बाहर किसी दूसरे देश में लंबे समय तक काम करने या बसने के लिए जाते हैं.

इस सर्वे में पाया गया कि पर्सनल फ़ाइनेंस का सीधा संबंध उनकी ख़ुशी से है. इसी वजह से एशिया के देशों को बड़ा फ़ायदा मिला.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

एक्सपैट्स के लिए दुनिया भर के टॉप 10 पसंदीदा देश (2025)

  • पनामा
  • कोलंबिया
  • मेक्सिको
  • थाईलैंड
  • वियतनाम
  • चीन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • इंडोनेशिया
  • स्पेन
  • मलेशिया

दुनिया के शीर्ष 10 देशों में से पाँच देश, थाईलैंड, वियतनाम, चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया विदेश में बसने वालों की पसंद बने हैं.

इस साल चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. 2024 में 19वें स्थान पर रहने के बाद अब वह छठे नंबर पर आ गया है. 'वर्किंग लाइफ़' और 'क्वॉलिटी ऑफ़ लाइफ़' में बेहतर प्रदर्शन की वजह से यह सुधार हुआ.

मलेशिया पहली बार शीर्ष दस में आया है जबकि वियतनाम पाँचवें स्थान पर रहा है. ख़ास तौर पर पर्सनल फ़ाइनेंस में अच्छे नतीजों के कारण.

हमने इन तीनों देशों में रह रहे प्रवासियों से बात की ताकि ये समझा सके कि वहाँ की ज़िंदगी उन्हें इतनी आकर्षक क्यों लगती है और नए लोगों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

चीन

पर्सनल फ़ाइनेंस, करियर प्रॉस्पेक्ट्स, सैलरी और जॉब सिक्योरिटी में अच्छे नतीजों की वजह से चीन इस सूची में छठे स्थान पर है. हालांकि हर शहर में रहने वाले एक्सपैट्स का अनुभव अलग होता है.

डच एक्सपैट और ट्रैवल ब्लॉगर क्रिस ओबरमैन कहते हैं, "शंघाई एक्सपैट्स के लिए शानदार जगह है. यहाँ कई अंतरराष्ट्रीय समूह, बार, कंपनियाँ और ऐसी जगहें हैं, जहाँ एक्सपैट्स समय बिताते हैं. बीजिंग में पारंपरिक चीनी संस्कृति का आकर्षण दिखता है, लेकिन वहाँ एक्सपैट समुदाय काफ़ी छोटा है."

बेल्जियम के एक्सपैट वाउटर मायूर हॉन्ग कॉन्ग और शेनझेन दोनों में रह चुके हैं. उनका अनुभव दोनों जगहों पर बिल्कुल अलग रहा.

वह कहते हैं, "हॉन्ग कॉन्ग ज़िंदादिल और व्यस्त शहर है. यहाँ हर उम्र के लोगों के लिए ख़रीदारी, स्वादिष्ट खाना और मनोरंजन के कई विकल्प हैं. पिछले कुछ सालों में राजनीतिक बदलावों के बावजूद यह शहर अब भी सुविधाजनक और प्रवासियों के लिए आरामदायक है."

दक्षिण-पूर्वी चीन में स्थित शेनझेन चीन की तेज़ी से बढ़ती 'टेक राजधानी' मानी जाती है, जो आधुनिक बुनियादी ढाँचे और साफ़ सड़कों के लिए जानी जाती है.

मायूर का कहना है, "यहाँ नौकरी के बहुत अवसर हैं और परिवहन व्यवस्था से आना-जाना आसान है. अगर आप अकेले सफ़र करना पसंद करते हैं, तो आप ई-बाइक ले सकते हैं. ज़्यादातर बड़ी सड़कों पर साइकिल चलाने के लिए अलग रास्ते बने हैं."

चीन में रहने वाले विदेशी तेज़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ऑनलाइन ख़रीदारी की सुविधा की बहुत तारीफ़ करते हैं.

ओबरमैन बताते हैं, "अगर आप कुछ ख़रीदते हैं और उसे वापस करना चाहते हैं, तो बस उसे अपने दरवाज़े पर रख दें, वे आकर ले जाएंगे. ये सुविधाएं समय बचाने में बहुत मदद करती हैं."

हालांकि, यहाँ ख़ुश रहना है तो थोड़ा लचीला होना ज़रूरी है.

ओबरमैन कहते हैं, "चीन में सब कुछ बहुत तेज़ी से बदलता है. फिर चाहे वह काम पर बॉस का फ़ैसला हो या नल ठीक करने वाले से अपॉइंटमेंट, जो अगले दिन सिर्फ़ एक मिनट की सूचना पर आ जाए."

यहाँ रेस्टोरेंट भी जल्दी-जल्दी खुलते और बंद होते रहते हैं, इसलिए किसी एक जगह या चीज़ से ज़्यादा लगाव न रखना बेहतर है.

मंदारिन भाषा सीखना भी यहाँ की ज़िंदगी को आसान बना देता है.

ओबरमैन कहते हैं, "अगर आप किसी रेस्टोरेंट में कहें कि 'खाना अच्छा है' या कंपनी में किसी से कहें कि 'आप अच्छा काम कर रहे हैं', तो आप पाएंगे कि चीनी और विदेशियों के बीच की दीवार बहुत जल्दी गिर जाती है और लोग जल्दी जुड़ जाते हैं. मैंने आठ महीने बाद चीनी भाषा सीखना शुरू किया, काश पहले ही शुरू कर देता."

मलेशिया

मलेशिया इस साल की सूची में दसवें स्थान पर रहा है. पर्सनल फ़इनेंस, हाउसिंग और भाषा के मामले में उसे अच्छे नंबर मिले हैं. यहाँ अंग्रेज़ी आम तौर से बोली जाती है, जो नए लोगों के लिए इसे और आकर्षक बनाती है.

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक क्रिस्टीन रेनॉल्ड्स कहती हैं, "यहाँ आकर घुलना-मिलना आसान है."

अमेरिकी लेखिका किर्स्टन रकुआ अपने ब्लॉग 'सेंड इन माई कर्ल्स में लिखती हैं, "मलेशिया की सांस्कृतिक विविधता अद्भुत है. आप एक हिंदू मंदिर में खड़े हो सकते हैं, पास के बौद्ध मंदिर से आती धूप की खुशबू महसूस कर सकते हैं और साथ ही मस्जिद से नमाज़ की आवाज़ सुन सकते हैं. दुनिया में ऐसा सांस्कृतिक मेल कहीं और देखने को नहीं मिलता."

यह देश अपनी किफ़ायती जीवनशैली के कारण भी पसंद किया जाता है. यहाँ रहने, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन की लागत कम है, जिससे ज़िदगी की क्वालिटी बेहतर होती है.

रेनॉल्ड्स कहती हैं, "जिम और पूल वाले शानदार अपार्टमेंट्स यहाँ सस्ते हैं. वीकेंड में आप समुद्र तटों और जंगलों में घूम सकते हैं, बोर्नियो में ओरंगुटान देख सकते हैं या सिर्फ़ 50 पाउंड में थाईलैंड उड़ान भर सकते हैं."

विदेश में काम करने वाले लोग यहाँ की काम और निजी जीवन के बीच संतुलन की भी सराहना करते हैं.

बैंकॉक से आई फ़राह जबेर, जो अब अनंतारा देसारू कोस्ट रिज़ॉर्ट एंड विला की जनरल मैनेजर हैं, कहती हैं, "मलेशिया व्यापार को गंभीरता से लेता है, लेकिन साथ ही यह आपको आराम और अपनी रुचियों के लिए समय देता है. यह एक ऐसी जगह है. जहाँ आप मेहनत से काम कर सकते हैं और फिर संस्कृति, प्रकृति और नई खोजों से भरी जीवनशैली का आनंद ले सकते हैं."

डिजिटल पेशेवरों के लिए भी मलेशिया एक पसंदीदा देश है. यहाँ का वीज़ा सिस्टम आसान है और अच्छी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ को-वर्किंग स्पेस रिमोट वर्किंग को सुविधाजनक बनाते हैं.

जो लोग लंबे समय तक यहाँ रहना चाहते हैं, वे 'मलेशिया माई सेकंड होम' कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, जो विदेश से इनकम हासिल करने वालों के लिए टैक्स में ख़ास फ़ायदा देता है.

वियतनाम

वियतनाम इस साल प्रवासियों के लिए दुनिया के शीर्ष पाँच देशों में शामिल हुआ है. पर्सनल फ़ाइनेंस इंडेक्स में यह पहले स्थान पर रहा, जो 'क्वालिटी ऑफ़ लाइफ़' को सीधे प्रभावित करता है.

यहाँ रहने की लागत बहुत कम है, जो विदेश में काम करने वालों को आकर्षित करती है.

अमेरिकी नागरिक नॉर्मन बोर, जो पिछले साल तीन महीने दा नांग में रहे थे और अब दोबारा लौटने की योजना बना रहे हैं, कहते हैं, "समुद्र से तीन ब्लॉक दूर एक स्टूडियो अपार्टमेंट के लिए हर महीने सिर्फ़ 360 डॉलर खर्च होते हैं. इसके अलावा, यहाँ खाना और परिवहन भी सस्ता है. यह दुनिया में कहीं भी हमारे रहने जितना ही किफ़ायती है."

वियतनाम में स्थानीय लोगों और अन्य देशों से आए निवासियों के साथ समुदाय बनाना आसान है.

हो ची मिन्ह सिटी में डेढ़ साल तक रहीं आयुषी टंडन, जो अपना ब्लॉग चलाती हैं, उनका कहना है, "पड़ोसी, स्थानीय दुकानदार और सड़क किनारे सामान बेचने वाले जल्दी ही आपका सहारा बन जाते हैं. इससे एक ऐसा समुदाय बनता है, जिसकी उम्मीद ज़्यादातर विदेशी शुरुआत में नहीं करते."

वो बताती हैं कि हो ची मिन्ह सिटी ऊपर से भले व्यस्त और अव्यवस्थित लगे, लेकिन इसकी लय समझने के बाद जिंदगी आसान लगने लगती है. हालांकि, यहाँ साधारण कामों के लिए होने वाली कागजी प्रक्रिया में लचीलापन ज़रूरी है.

टंडन कहती हैं, "फ़ोन प्लान शुरू करना या वीज़ा बढ़वाना कई चरणों का काम है. यह पुराने सिस्टम जैसा लग सकता है, लेकिन एक बार आप इसे स्वीकार कर लें तो सब संभल जाता है."

वो यह भी कहती हैं कि वियतनाम के मौसम में ढलने में थोड़ा समय लगता है. "किताबों, कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों को फफूंदी और जंग से बचाने के लिए ज़्यादा देखभाल करनी पड़ती है."

वियतनाम की 'कॉफ़ी कल्चर' यहाँ के जीवन का एक अहम हिस्सा है.

टंडन साइगॉन नदी के पार नाव की यात्राओं को याद करती हैं, जहाँ वो उन इलाकों में गईं जहाँ पर्यटक शायद ही जाते हैं.

वो कहती हैं, "छोटी गलियों में छिपी कॉफ़ी शॉप्स और स्थानीय खाने के स्टॉल्स ने मुझे शहर से सबसे गहराई से जोड़ा."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)