You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल-प्रियंका गांधी के साथ मंच पर आए अखिलेश यादव, बोले- 'मिलकर बीजेपी को हराएंगे'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 43वें दिन’ आज आगरा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के तालमेल के बाद अखिलेश यादव पहली बार इस यात्रा में शामिल हुए.
रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ये सुनिश्चित करेंगी कि नफरत फैलाने वाली बीजेपी को इंडिया गठबंधन के हाथों हार मिले.'
राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई सामाजिक और आर्थिक न्याय की है. इंडिया गठबंधन इसके लिए साथ मिलकर लड़ रहा है.
राहुल ने कहा नफरत की असली जड़ नाइंसाफी है. आज देश की ज्यादातर जनता इस नाइंसाफी की शिकार है.
उन्होंने किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार एमएसपी की गारंटी देने से इनकार कर रही है.
अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को हराने का दावा किया.
अखिलेश यादव ने कहा, "किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे बल्कि मोदी सरकार की ओर से किए गए वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं."
दोनों नेताओं ने कहा कि ये 'लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है.'
बीजेपी आंबेडकर की विरासत को चोट पहुंचा रही है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों की अनदेखी कर भीमराव आंबेडकर की विरासत को चोट पहुंचा रही है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.
प्रियंका गांधी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
प्रियंका गांधी ने कहा "आज दिल से अखिलेश यादव जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बहुत-बहुत स्वागत. बहुत खुशी का दिन है कि अखिलेश और राहुल मिलकर संविधान और देश के लिए लड़ने जा रहे हैं."
प्रियंका गांधी ने कहा,“जनता जनार्दन का यह सैलाब क्यों उमड़ा है? क्योंकि युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. भ्रष्टाचार और पेपर लीक से सुरक्षा नहीं है. भविष्य की उम्मीद नहीं है. किसानों के लिए उचित सुविधा और उचित दाम नहीं है. महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं है. वंचितों के लिए हिस्सेदारी नहीं है.”
“जो भी देशवासी बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट और अन्याय से पीड़ित है, उसके लिए न्याय नहीं है.हम लड़ेंगे हर अन्याय के खिलाफ, जन-जन को न्याय दिलाने के लिए- न्याय का हक मिलने तक.”
बीजेपी से हर कोई निराश - प्रियंका गांधी
रविवार को अलीगढ़ की एक जनसभा में प्रियंका गांधी “ अन्यायकाल' में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है. अग्निवीर लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया.“
“बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं. लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है. भर्तियों में भ्रष्टाचार है. आज गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े और मध्य वर्ग के युवा निराश हैं. उनके सामने भविष्य की कोई उम्मीद नहीं बची है.“
इससे पहले वो पहली बार शनिवार को मुरादाबाद में राहुल की यात्रा में शामिल हुई थीं.
प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ खुले वाहन में लोगों को संबोधित किया था
सात साल बाद यूपी में कांग्रेस के साथ सपा का चुनावी गठबंधन हुआ है.
लोकसभा चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग सझौते के बाद पहली बार एक मंच से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था. करीब सात साल बाद आगामी लोकसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच साझेदारी पर इसी हफ़्ते बात बनी है.
अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने को लेकर सहमति दे दी थी.
अखिलेश यादव बीते कुछ महीनों से पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय) को जोड़ने की बात कहते रहे हैं.
इसके पहले 19 फरवरी को न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था, “जिस समय (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच) सीटों का बंटवारा हो जाएगा. समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.”
राहुल की यात्रा अब राजस्थान की ओर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आगरा उत्तर प्रदेश का आखिरी पड़ाव था. अब यात्रा का अगला चरण तीन मार्च से शुरू होगा.
शनिवार को राहुल गांधी का काफिला मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और बुलंदशहर से होते हुए गुजरा था.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया है कि रविवार शाम से 2 मार्च तक यात्रा में ब्रेक होगा. धौलपुर के बाद यात्रा फिर मध्य प्रदेश से शुरू होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)