लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर किए गए अपने दावों पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
चुनावी नतीजों पर योगेंद्र यादव का इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें
चुनावों से पहले और मतदान के दौरान प्रशांत किशोर का दावा था कि बीजेपी अपने 2019 के प्रदर्शन को बेहतर करेगी. 303 से ज़्यादा सीटे आएंगी.

चुनावों से पहले और मतदान के दौरान प्रशांत किशोर का दावा था कि बीजेपी अपने 2019 के प्रदर्शन को बेहतर करेगी. 303 से ज़्यादा सीटे आएंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि भाजपा पांच साल पहले जहां जीती थी, वहां तो जीतेगी ही साथ ही पूर्व और दक्षिण भारत में अच्छे प्रदर्शन से चौंकाएगी भी.
लेकिन जब अंतिम नतीजे आए तो प्रशांत किशोर के कुछ आकलन तो सही साबित हुए पर भाजपा अपने दम पर केवल 240 के आंकड़े तक ही पहुंच सकी. चुनावी नतीजों के बाद प्रशांत किशोर बीबीसी के दफ़्तर आए और अपने दावों पर बातचीत की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



