बाढ़ पर राजनीति के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज क्या कह रहे हैं

बाढ़ पर राजनीति के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज क्या कह रहे हैं
आम आदमी पार्टी

दिल्ली के जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने साज़िश के तहत दिल्ली को बाढ़ के पानी में डुबोया है.

सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी पर यमुना में पानी छोड़कर ‘दिल्ली के लोगों को परेशान’ करने के आरोप लगाए हैं.

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हथिनी कुंड बैराज की क्षमता एक लाख क्यूसेक पानी की है. इससे अधिक पानी खुद ही ओवरफ्लो कर यमुना के रास्ते आगे बढ़ जाता है. इस पानी से हरियाणा के कई ज़िले भी प्रभावित होते हैं. सिर्फ दिल्ली को ही नुकसान पहुंचता है, ऐसा नहीं है.

देखिए बीबीसी हिन्दी के साथ सौरभ भारद्वाज की ये ख़ास बातचीत.

इंटरव्यू : दिलनवाज़ पाशा

एडिट: शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)