शिवसेना उद्धव गुट के नेता की फ़ेसबुक लाइव के दौरान हत्या को लेकर निशाने पर शिंदे सरकार

शिवसेना उद्धव गुट के पूर्व कॉरपोरेटर अभिषेक घोसालकर को गुरुवार को फ़ेसबुक लाइव के दौरान गोली मार दी गई.

पुलिस ने बताया है कि उन पर पाँच गोलियाँ चलाई गईं. घोसालकर की मौत हो गई है.

जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दहिसर स्थित उनके घर लाया गया है.

शुक्रवार 9 फरवरी को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अभिषेक घोसालकर पर मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख़्स ने फ़ेसबुक लाइव के दौरान गोली चलाई.

इस घटना में मॉरिस की भी मौत हो गई.

अभिषेक घोसालकर शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे. अभिषेक मुंबई के दहिसर के वार्ड नंबर एक के पूर्व कॉरपोरेटर थे.

वे मुंबई बैंक के निदेशक भी थे. घोसालकर के पिता और पुत्र शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट में थे.

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण ये घटना हुई है.

गोली लगने के बाद अभिषेक को बोरीवली के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस समय अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्विनी पार्षद हैं. अभिषेक के पिता विनोद घोसालकर पूर्व विधायक हैं.

'आज बहुत से लोग आश्चर्यचकित होंगे'

बोरीवली विधानसभा क्षेत्र में घोसालकर परिवार का राजनीतिक दबदबा है.

शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा है कि मौरिस नोरोन्हा दहिसर से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और उनके बीच विवाद था.

मॉरिस और अभिषेक घोसालकर फ़ेसबुक लाइव पर एक साथ आए थे, जिससे ऐसा लगा था कि उनकी पुरानी दुश्मनी ख़त्म हो गई है.

दोनों ने दिखाया कि वे एक साथ हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे अब जनता के लिए एकजुट हैं. लेकिन आगे क्या होगा इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.

इस फ़ेसबुक लाइव में अभिषेक घोसालकर ने कहा "आज हमें मॉरिस भाई के साथ लाइव आने का मौक़ा मिला, कई लोग हैरान रह जाएँगे. इसी बीच मॉरिस उनके पास आकर बैठ जाते हैं और कहते हैं कि आज कई लोगों को सरप्राइज़ मिलेगा."

फ़ेसबुक लाइव के दौरान दोनों को बातचीत करते देखा जा सकता है. आख़िर में जब अभिषेक उठते हैं, उसी समय उन्हें गोली मार दी जाती है.

शिंदे सरकार पर निशाना

अभिषेक घोसालकर के निधन के बाद शिव सेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

आदित्य ठाकरे ने कहा, "अभिषेक घोसालकर की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है. एक शिव सेना कॉरपोरेटर और शिव सैनिक के रूप में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. हम घोसालकर परिवार के दुख को साझा करते हैं."

इस घटना के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना शुरू कर दी है. विपक्ष ने प्रदेश के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफ़े की भी मांग की है.

पुणे और मुंबई में अपराध की घटनाओं के कारण विपक्ष, ख़ासकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है.

सांसद संजय राऊत ने कहा है कि गृह मंत्री फडणवीस फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाएँ हो रही हैं.

संजय राऊत ने फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शब्द काफ़ी खोखले हैं.

दूसरी ओर राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि ये घटना ग़लत है और ऐसी घटनाएँ नहीं होनी चाहिए.

कुछ दिन पहले उल्हासनगर में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चलाई थी.

इस मामले में संजय राउत ने ट्वीट कर एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी. उन्होंने फडणवीस के इस्तीफे़ की भी मांग की.

आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में कोई क़ानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने भी फडणवीस के इस्तीफ़े की मांग की है.

गोलियाँ चलाने वाली मॉरिस कौन थे?

मॉरिसभाई के नाम से मशहूर मॉरिस नोरोन्हा ख़ुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अभिषेक घोसालकर ने एक साल पहले दहिसर पुलिस स्टेशन में उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था.

मॉरिस पर बलात्कार, जबरन वसूली और धोखाधड़ी के भी आरोप हैं.

मॉरिस पर आरोप हैं कि उन्होंने एक महिला से 88 लाख की ठगी की. आरोप ये भी है कि मॉरिस ने महिला से दुष्कर्म करने और उसकी वीडियो क्लिप वायरल करने की भी धमकी दी थी.

इस धमकी का कथित वीडियो भी वायरल हो गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)