महिला प्रीमियर लीग: आज से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट, जानिए इन पांच कप्तानों के बारे में

क्रिकेट की वीमेन प्रीमियर लीग या महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू हो रहा है.

इस सीजन का पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच गुजरात के वडोदरा में खेला जाएगा.

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रही है तो वहीं गुजरात जायंट्स टीम की कप्तानी की कमान ऐश गार्डनर के हाथों में है.

महिला प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग ने अपनी बल्ले से रनों की बारिश की थी. वहीं राधा यादव और शबनिम इस्माइल ने कमाल की गेंदबाजी की थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना को क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्तंभ बन चुकी 28 वर्षीय स्मृति मंधाना महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली है. स्मृति छह साल की थी जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उन्हें अपने भाई श्रवण से मिली.

11 साल की उम्र में उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर -19 टीम में हो गया था. स्मृति विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर है. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 साल की उम्र में खेला था. वो तब चर्चा में आईं जब वो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.

तब महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 150 गेंदों पर 224 रन बना दिए थे.

उन्होंने अभी तक 148 टी20 मुकाबले खेलते हुए करीब 29 के औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 3761 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में मंधाना ने 30 अर्धशतक लगाए हैं.

उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही थी. साल 2018 और 2022 में उन्होंने आईसीसी वीमेन क्रिकेटर अवार्ड से अपने नाम किया था.

साथ ही 2024 में वो वनडे की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं.

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है. ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली है. अपनी दमदार स्ट्राइकिंग के कारण हरमनप्रीत को जल्द ही क्रिकेट की दुनिया में पहचान मिल गई.

इस साल के महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की जिम्मेदारी भी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. वीमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी के अंदर ही जीता था. बचपन से ही हरमनप्रीत कौर के अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून था.

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर की शुरुआत साल 2009 में 20 साल की उम्र में की थी. उसी साल जून में उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड 20-20 में भी अपना कदम रखा.

नवंबर 2016 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए स्थायी रूप से भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

हरमनप्रीत कौर ने अभी तक 178 टी20 मुकाबले खेलते हुए करीब 29 के औसत से 3589 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत कौर ने टी20 में 14 अर्धशतक लगाए हैं और वो एक शतक लगाने में भी कामयाब रही हैं. टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 103 रन है.

हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वालीं महिला क्रिकेटर भी हैं.

दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में यूपी वारियर्स की कप्तानी संभाल रही है. इस सीजन में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे मंहगी भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ही है.

दीप्ति ने पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है. उनके क्रिकेट के सफर में उनके पिता ने पहले कोच की भूमिका निभाई थी.

महज 9 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. जब दीप्ति 12 साल की थी तब उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम में उनका चयन हो गया था. साल 2014 में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई थी. महिला टी-20 में 1086 रन बनाने के साथ 138 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर का कीर्तिमान दीप्ति शर्मा के नाम है.

मेग लैनिंग

मेग लैनिंग को क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता हैं. अपने क्रिकेट के करियर में उन्होंने 241 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8000 से ज्यादा रन बनाए है.

लैनिंग पांच टी20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप और एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रही हैं.

उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया है और टी20 वर्ल्ड कप में दो बार लगातार खिताब जीते है.

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेग लैनिंग इस महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही हैं. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में लैनिंग सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी. पहले सीजन में उन्होंने 9 पारियों में 345 रन बनाए थे.

साल 2014 में उन्होंने अपनी टीम को बांग्लादेश में आयोजित महिला वर्ल्ड टी20 में खिताब दिलाया था. वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं.

लैनिंग ने अभी तक 132 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने 3405 रन बनाए हैं. लैनिंग ने टी20 में चार विकेट भी हासिल किए हैं.

ऐश गार्डनर

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली ऐश गार्डनर के नाम पर कई खिताब दर्ज हैं. महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में ऐश गार्डनर गुजरात जायंट्स टीम की कप्तानी कर रही है.

2023 में ऐश गार्डनर को गुजरात की टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गार्डनर ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने महिला बीबीएल में सिडनी की ओर से खेलते हुए 52 गेंद में 114 रन की पारी खेली.

गार्डनर के पास अभी तक 95 टी20 मैच खेलने का अनुभव है और उन्होंने 1411 रन बनाए हैं. गार्डनर ने टी20 में 6 अर्धशतक लगाए हैं.

ऐश गार्डनर बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाती हैं. उन्होंने 95 टी20 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस एक पारी में 12 रन खर्च कर पांच विकेट लेना है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)