You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार चुनाव 2025: एनडीए और महागठबंधन से कौन किस सीट पर लड़ रहा है, जानिए पूरा ब्योरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक हलचल तेज़ है.
राज्य में दो चरणों में मतदान होना है, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा.
नामांकन की अंतिम तारीख़ें पहले और दूसरे चरण के लिए 17 और 20 अक्तूबर, और नाम वापसी की तिथियां 20 और 23 अक्तूबर तय की गई हैं.
चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रमुख गठबंधनों ने अपनी रणनीति तेज़ कर दी है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल हैं.
जो साझा सीट बंटवारे के तहत अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.
दूसरी ओर, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और सीपीआई जैसी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं.
हालांकि कुछ सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दलों के उम्मीदवार आपस में ही मुक़ाबले में उतर चुके हैं.
इसी बीच प्रशांत किशोर की नई पार्टी और तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
जिससे मुक़ाबला कई जगहों पर पेचीदा और कुल मिलाकर बेहद दिलचस्प बन गया है.
कौन सी पार्टी ने कहां से किसे दिया टिकट, अब तक की पूरी लिस्ट
महागठबंधन का सीट बंटवारा
आरजेडी ने इनमें से 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में उसने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
वहीं, कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस को पिछली बार साझेदारी में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें 19 सीटों पर उसने जीत हासिल की थी.
बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना ज़रूरी है.
बिहार में फ़िलहाल जेडीयू और बीजेपी के घटक दलों वाली एनडीए सरकार है और आरजेडी के तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
बिहार विधानसभा में अभी बीजेपी के 80 विधायक हैं, आरजेडी के 77, जेडीयू के 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के 11, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के 2, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के 2, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.
पिछले तीन विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीट?
अब तक कितने विधानसभा चुनाव हो चुके हैं?
1952 से बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से 2020 तक बिहार में 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
साल 2005 की फ़रवरी में हुए चुनाव में सरकार नहीं बन पाने के कारण अक्तूबर में फिर से चुनाव आयोजित करने पड़े थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.