कभी चीटिंग, कभी पेपर लीक और बीपीएससी अभ्यर्थियों के टूटते सपने
कभी चीटिंग, कभी पेपर लीक और बीपीएससी अभ्यर्थियों के टूटते सपने
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है.
छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है. छात्र पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.
मांग और प्रदर्शन के बीच बिहार में कई ऐसे परीक्षार्थी हैं जो सालों-साल से परीक्षा दे रहे हैं लेकिन अब उनकी उम्मीदें धूमिल पड़ती जा रही हैं. बीबीसी संवाददात सीटू तिवारी ने कुछ ऐसे ही अभ्यर्थियों से बात की.
वीडियो: शाहनवाज़ अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



