You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रिटेन: महिला ने की पूर्व बॉयफ्रेंड की शिकायत, पुलिस ने उन्हें ही कर लिया गिरफ़्तार
- Author, निकोला गुडविन
- पदनाम, बीबीसी, मिडलैंड्स इन्वेस्टिगेशन टीम
एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के ख़िलाफ़ घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायत करने के लिए 999 पर फोन किया. लेकिन ब्रिटेन में वेस्ट मर्सिया पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया.
महिला को 18 घंटे तक हिरासत में रहना पड़ा. महिला का एक्स बॉयफ्रेंड पुलिस अधिकारी है.
ईवा (बदला हुआ नाम) का मानना है कि वेस्ट मर्सिया के अधिकारियों ने मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार की शिकायत करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया.
बीबीसी को पता चला है कि जिस समय उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शिकायत की, उसी समय एक महिला अधिकारी उनके (अधिकारी के) साथ रिश्ते में थी, उसने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे.
वेस्ट मर्सिया पुलिस का कहना है कि महिला की गिरफ्तारी की समीक्षा की जा रही है, लेकिन दोनों मामलों में अधिकारी के व्यवहार की जांच नहीं की गई है. इन मामलों में कोई दंडात्मक अपराध नहीं हुआ है.
बीबीसी ने दो अन्य महिलाओं से भी बात की है. इन महिलाओं के साथ भी उस अधिकारी के साथ रिश्ते थे. इन दोनों का कहना था कि उन्होंने भी 'दुर्व्यवहार जैसा ही अनुभव' किया.
वेस्ट मर्सिया के 15 अधिकारियों को 2022 में अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.
इनमें से पांच मामले यौन उत्पीड़न के थे. जिन 15 अधिकारियों पर आरोप थे, उनमें से तीन को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं चार ने बर्खास्तगी की कार्रवाई से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया.
'उसने मुझे ग़ुलाम समझा'
संबंधित अधिकारी से ईवा की मुलाक़ात जनवरी 2022 में हुई थी. उनके लिए शुरू में चीज़ें ठीक-ठाक रहीं और एक रिश्ता शुरू हुआ.
तीन महीने के अंदर ही दोनों ने एक घर खरीदने का फैसला किया. ईवा ने कहा कि इसके बाद ही उनका व्यवहार बदल गया.
ईवा ने कहा, "उन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति के रूप में देखना शुरू किया जो उनकी लाइफ़स्टाइल पर पैसे ख़र्च कर सकता है."
वो कहती हैं, "उन्होंने मुझे एक इंसान के रूप में नहीं देखा बल्कि मुझे एक ग़ुलाम के रूप में देखा."
ईवा ने अक्टूबर में उनके साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया. लेकिन जब तक घर नहीं बिका, तब तक उन दोनों को उसी घर में रहना पड़ा.
इसके एक महीने बाद ईवा ने अधिकारी के ख़िलाफ़ मौखिक और आर्थिक उत्पीड़न और परेशान करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.
वेस्ट मर्सिया पुलिस ने कहा कि ईवा ने जिस स्थिति का सामना किया वह बहुत अप्रिय थी, लेकिन अधिकारी ने कोई आपराधिक कृत्य नहीं किया था.
ठीक उसी समय महिला अधिकारी ने भी उन पर दुर्व्यवहार और रिश्ते में ज़बरदस्ती करने की शिकायत की थी.
हालांकि पुलिस ने कहा कि अधिकारी के ख़िलाफ़ किसी अनुशासनात्मक सुनवाई की ज़रूरत नहीं थी.
'मैंने क्या ग़लत किया था...'
ईवा ने बताया कि दिसंबर 2022 में उन्होंने डरते-डरते 999 पर फोन किया. ईवा के मुताबिक उनकी शिकायत पर आए अधिकारियों ने उन्हें (ईवा को) ही मारपीट के संदेह में गिरफ्तार कर लिया.
उनका आरोप है कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें गिरफ्तार करवाने और घर से बाहर निकलवाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल किया.
ईवा ने कहा, "मैं रो रही थी. मुझे नहीं पता था कि मैंने ऐसा क्या किया है कि यहां (हिरासत) रहना पड़ रहा है. मुझे नहीं पता कि उसने उनसे क्या कहा है."
वो कहती हैं, "मुझे बस इतना ही पता था कि वह एक राक्षस था, जिसने मेरे साथ ऐसा सलूक किया, क्योंकि मैंने कुछ नहीं किया था."
बाद में ईवा को ज़मानत मिल गई, लेकिन उन्हें बताया गया कि वो चार हफ्ते तक अपने घर नहीं लौट सकती हैं.
अधिकारी ने जब ईवा के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप वापस ले लिए तो मामले की जांच बंद कर दी गई.
बीबीसी ने जिन अन्य महिलाओं से इस अधिकारी के बारे में बात की, उनमें से एक ने कहा कि उन्हें पुलिस में नहीं होना चाहिए.
महिला ने कहा, ''वे प्रशिक्षण लेते हैं और वे जानते हैं कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है. उन्हें बैज नहीं पहनना चाहिए."
इस अधिकारी की एक अन्य पूर्व साथी ने हमें बताया कि वह अभी भी उससे डरती हैं.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस और अपराध आयुक्त जॉन कैंपियन ने कहा, ''वह समझते हैं कि घरेलू उत्पीड़न के कुछ पीड़ित पुलिस को अपने अनुभव की शिकायत करने में सहज महसूस नहीं करते हैं.''
वेस्ट मर्सिया पुलिस प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स के प्रमुख सुपरिटेंडेंट मो लैंसडेल ने कहा, "हम पुलिसकर्मियों की ओर से किए घरेलू उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं. हम बिना किसी डर या पक्षपात के सभी घटनाओं की पूरी तरह से जांच करते हैं."
हालांकि ईवा अभी आश्वस्त नहीं हैं. उनके एक्स बॉयफ्रेंड को सुरक्षा बल में पदोन्नत कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, "वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करता है. मुझे नहीं लगता कि पुलिस ने मेरी मदद की."
वो कहती हैं, "जब मैंने मदद के लिए फोन किया तो कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. वे आए और मुझे गिरफ्तार कर लिया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)