इसराइल-हमास जंग का दर्द बयां करती 'ग़ज़ा डायरी' - दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, इसराइल-हमास जंग का दर्द बयां करती 'ग़ज़ा डायरी' - दुनिया जहान
इसराइल-हमास जंग का दर्द बयां करती 'ग़ज़ा डायरी' - दुनिया जहान

इसराइल और हमास के बीच बीते सात अक्टूबर से जंग जारी है. हालांकि 24 नवंबर को इस जंग में चार दिन के अस्थाई ठहराव की घोषणा की गई है.

लेकिन बीते 50 दिन इन हमलों के बीच रह रहे लोगों ने बहुत कुछ झेला है. उन्हीं में से कुछ ने हर रोज़ के अनुभव बीबीसी से साझा किए.

इसराइल

उन्होंने वीडियो या फिर वॉयस नोट के ज़रिए बीबीसी से आपबीती साझा की. ये वीडियो इन युवाओं द्वारा युद्ध शुरू होने से लेकर 31 अक्टूबर तक की उनकी आपबीती है.

वीडियो एडिट: परवाज़ लोन और काशिफ़ सिद्दिक़ी

ऑडियो मिक्सिंग: अजीत सारथी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)