जब बुर्क़े पर बैन की समर्थक ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर संसद में बुर्क़ा ही पहनकर पहुंच गईं

    • Author, रुथ कोमरफ़ोर्ड
    • पदनाम, लंदन से
    • Author, टिफ़नी टर्नबुल
    • पदनाम, सिडनी से

ऑस्ट्रेलिया की एक सीनेटर सोमवार को बुर्क़ा पहनकर संसद पहुंचीं जिसकी संसद के अन्य सीनेटरों ने कड़ी आलोचना की. एक सीनेटर ने उन पर "खुलकर नस्लवाद" करने का आरोप लगाया.

सीनेटर पॉलीन हैन्सन बुर्क़े पर प्रतिबंध की मांग कर रही थीं. इस क़दम के लिए पॉलीन हैन्सन को एक सप्ताह के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है.

क्वींसलैंड की सीनेटर और आप्रवास विरोधी वन नेशन पार्टी की सदस्य पॉलीन हैन्सन ने बीते दिनों सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा एक बिल पेश किया था. वो लंबे समय से इसकी मांग कर रही हैं और इसके लिए अभियान चला रही हैं.

यह दूसरी बार है जब पॉलीन संसद में बुर्क़ा पहनकर गई हैं और उन्होंने सीनेट के बुर्के़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग रिजेक्ट किए जाने का विरोध किया है.

क्या है मामला?

बुर्क़े को मुस्लिम परिधान माना जाता है, जो चेहरे और शरीर को पूरी तरह से ढंक देता है.

सोमवार को पॉलीन हैन्सन ने बुर्क़े पर प्रतिबंध के समर्थन में एक बिल संसद में पेश करना चाहती थीं लेकिन अन्य सांसदों ने उन्हें विधेयक पेश करने से रोका. इसके कुछ देर बाद वो काले रंग का बुर्क़ा पहनकर फिर से संसद में आईं.

ग्रीन्स पार्टी की मुस्लिम सीनेटर मेहरीन फ़ारूक़ी ने पॉलीन की आलोचना करते हुए कहा, "ये नस्लवादी सीनेटर हैं जो खुलेआम नस्लवाद का प्रदर्शन कर रहे हैं."

बीते साल एक संघीय अदालत ने पाया था कि पॉलीन हैन्सन के हाथों मेहरीन नस्लीय भेदभाव का शिकार हुई थीं. मौजूदा वक्त में हैन्सन इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील कर रही हैं.

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य की स्वतंत्र सीनेटर फ़ातिमा पेमन ने पॉलीन हैन्सन के इस स्टंट को "शर्मनाक" कहा है.

सीनेटर के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव

सीनेट में सरकार की नेता और विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने मंगलवार को पॉलीन के ख़िलाफ़ प्रतिबंध के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने दावा किया कि पॉलीन "दशकों से पूर्वाग्रह को विरोध के रूप में दिखा रही हैं."

इस प्रस्ताव के पक्ष में 55 मत पड़े जबकि इसके विरोध में केवल पांच मत पड़े. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पॉलीन के काम का उद्देश्य "लोगों को उनके धर्म के आधार पर बदनाम करना और उनका मज़ाक उड़ाना" था और यह "मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति अपमानजनक" था.

इससे पहले पेनी वॉन्ग ने कहा था कि पॉलीन "ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की सदस्य होने योग्य नहीं हैं."

वहीं पॉलीन हैन्सन ने फे़सबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "अगर वो नहीं चाहते कि मैं बुर्क़ा पहनूं, तो इस पर प्रतिबंध लगा दीजिए."

इससे पहले पॉलीन ने 2017 में संसद में बुर्क़ा पहना था और उस समय भी इस पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

2016 में ऑस्ट्रेलियाई सीनेट में दिए अपने पहले भाषण के लिए पॉलीन की आलोचना की गई थी. उन्होंने कहा था कि देश के "मुसलमानों से भर जाने" का ख़तरा है.

इससे पहले उन्होंने 1996 में हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में इसी तरह का विवादास्पद भाषण दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि देश के "एशियाई लोगों से भर जाने" का ख़तरा है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)