You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्लिक हियर क्या है, एक्स पर क्यों कर रहा है ट्रेंड
शनिवार शाम से ही एक्स (पहले ट्विटर) पर हज़ारों लोग ‘क्लिक हियर’ ट्रेंड में हिस्सा ले रहे हैं.
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स चलाते हैं तो आपने भी एक तस्वीर ज़रूर देखी होगी.
इस तस्वीर में काले रंग के अक्षरों में ऊपर बड़ा-बड़ा ‘क्लिक हेयर’ लिखा हुआ है. इसके साथ एक तीर का निशान और बाईं तरफ नीचे में छोटा सा ‘ऑल्ट’ लिखा हुआ है.
जैसे ही ऑल्ट पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो एक मैसेज दिखाई देता है.
यह एक ऐसा मैसेज है, जो ‘ALT’ शब्द पर क्लिक करने से दिखाई देता है. अगर आप ‘ऑल्ट’ पर क्लिक नहीं करेंगे तो आपको सिर्फ तस्वीर दिखाई देगी लेकिन उसमें छिपा संदेश नहीं देख पाएंगे.
क्लिक हियर ट्रेंड शुरू होने के बाद से न सिर्फ आम लोग बल्कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों से लेकर स्पोर्ट्स क्लब, फुटबाल टीमें और फ़िल्मी सितारें भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
क्या है ऑल्ट टेक्स्ट?
यह एक टेक्स्ट फीचर है, जिसे एक्स ने काफी पहले शुरू किया था.
इसकी मदद से व्यक्ति तस्वीर शेयर करते वक्त उसके बारे में लिख सकता है.
जो लोग देख नहीं सकते ऑल्ट टेक्स्ट तस्वीर के बारे में जानने में उनकी मदद करता है. जैसे टेक्स्ट टू स्पीच सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वालों के लिए सॉफ्टवेयर ऑल्ट टेक्स पढ़ कर तस्वीर की जानकारी देता है.
ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के रूप में किसी तस्वीर पर एक हज़ार अक्षरों तक का संदेश लिखा जा सकता है.
एक्स का कहना है कि इस फीचर की मदद से कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो कम या बिल्कुल नहीं देख पाते.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑल्ट टेक्स्ट फीचर उन क्षेत्रों के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जहां इंटरनेट की स्पीड कम है.
सोशल मीडिया एक्स पर किसी तस्वीर में ऑल्ट टेक्स जोड़ने का तरीका यहां जान सकते हैं.
कैसे इस्तेमाल करते हैं ऑल्ट टेक्स्ट
एक्स पर इस फीचर का इस्तेमाल तस्वीरों में तो किया जा सकता है, लेकिन वीडियो के साथ यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
एक्स पर जैसे ही आप कोई तस्वीर पोस्ट करने के लिए अपलोड करेंगे तो आपको तस्वीर भी +ALT दिखाई देगा.
+ALT पर क्लिक करने से आप कोई भी संदेश लिखकर सेव कर सकते हैं. ऐसा करने से आपने जो संदेश लिखा है, वह उस तस्वीर के साथ जुड़ जाएगा.
तस्वीर पोस्ट करने के बाद यह संदेश तभी दिखाई देगा जब आप ऑल्ट पर क्लिक करेंगे.
इस फीचर का इस्तेमाल कोई व्यक्ति मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप या डेक्सटॉप पर भी कर सकता है.
राजनीतिक पार्टियों का ‘क्लिक हियर’
2024 लोकसभा चुनावों में बीस दिन से भी कम का समय बचा है, ऐसे में देश की राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने हिसाब से क्लिक हेयर ट्रेंड का फायदा उठाया.
पार्टियों के आधिकारिक एक्स हैंडल से क्लिक हेयर की तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिसमें संदेश छिपे हुए थे.
बीजेपी ने क्लिक हेयर की तस्वीर पोस्ट करते हुए ऑल्ट टेक्स्ट में लिखा, “फिर एक बार मोदी सरकार.”
वहीं आम आदमी पार्टी ने क्लिक हेयर वाली तस्वीर शेयर करते हुए ऑल्ट टेक्स्ट में लिखा, “देश बचाने के लिए 31 मार्च को रामलीला मैदान में आएं.”
31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली है. इस रैली में महंगाई, बेरोज़गारी, गैर-बराबरी और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी का सवाल उठाया जाएगा.
इसके साथ ही शिवसेना( उद्धव ठाकरे गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा है कि यह क्लिक हियर तस्वीर वाली क्या कहानी है. उन्होंने बताया की उनकी पूरी ट्विटर टाइमलाइन इससे भरी हुई है.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी यह तस्वीर पोस्ट की है, जिसके ऑल्ट टेक्स्ट में लिखा है, “आएगा तो मोदी ही.”
वहीं इंडिया विद कांग्रेस नाम के एक्स हैंडल ने क्लिक हियर वाली तस्वीर के साथ एक लंबा ऑल्ट टेक्स्ट पोस्ट किया है.
इसमें कांग्रेस युवा न्याय गारंटी के बारे में भी जानकारियां दी गईं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)