संभल: हिंसा के बाद अब कैसे हैं ज़मीनी हालात, क्या कह रहे हैं लोग?
हिंसा के बाद संभल में अभी भी सबकुछ सामान्य नहीं हो सका है. 19 नवंबर को कैला देवी मंदिर के महंत समेत कुछ लोगों ने संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर एक याचिका दायर की.
याचिका में दावा किया गया कि मस्जिद हरिहर मंदिर पर बनाई गई है.
जिसके बाद अदालत ने सर्वे का आदेश दिया. उसी दिन मस्जिद परिसर का सर्वे किया गया.
दूसरी बार जब सर्वे शुरू हुआ तो पुलिस और भीड़ में झड़प हो गई. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है.
हालांकि पुलिस ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. हिंसा के बाद हिंदू बहुल इलाक़े और मुसलमान बहुल इलाक़े में क्या है स्थिति?
रिपोर्ट: अंशुल सिंह
वीडियो: शाद मिद्हत
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



