इसराइली हमलों के बीच ग़ज़ा छोड़ते लोग
इसराइली हमलों के बीच ग़ज़ा छोड़ते लोग
शनिवार तड़के सुबह इसराइल की ओर से ग़ज़ा पर ताबड़तोड़ हमला किया गया. इस बीच इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे आम लोगों को इलाक़ा खाली करने को कहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि ज़मीनी हमलों के ऐलान के बाद शुक्रवार से ही हज़ारों लोगों ने ग़ज़ा के दक्षिणी इलाकों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था. लेकिन आम लोगों के लिए ये इतना आसान नहीं है. अपने बसे-बसाए घर को छोड़कर जाना बहुत मुश्किल है. ग़ज़ा के आम लोगों का कहना है कि उनके लिए कोई जगह सुरक्षित नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



