महाराष्ट्र में बच्चों के शवों को लेकर 15 किमी तक पैदल चले माता- पिता, वजह क्या है?

वीडियो कैप्शन, महाराष्ट्र में गढ़चिरौली ज़िले की अहेरी तहसील से एक झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है.
महाराष्ट्र में बच्चों के शवों को लेकर 15 किमी तक पैदल चले माता- पिता, वजह क्या है?

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली ज़िले की अहेरी तहसील से एक झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां माता-पिता को कई किलोमीटर तक अपने छोटे-छोटे बच्चों के शवों को कंधों पर लेकर चलना पड़ा.

वो उन्हें जिमालगट्टा प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर लेकर गए थे, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चे अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे. इसका वीडियो सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है.

रिपोर्टर- भाग्यश्री राऊत

प्रोड्यूसर- यश वाडेकर

एडिटिंग- राहुल रणसुभे

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)