You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बीजेपी मुख्यालय नहीं पहुंच पाए अरविंद केजरीवाल, क्या कहा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिल्ली में मौजूद बीजेपी मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की.
हालांकि, पुलिस के आला सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वो आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पाए.
मार्च निकालने से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को एक ख़तरे की तरह देखती है.
उन्होंने बीजेपी पर "ऑपरेशन झाड़ू" चलाने का आरोप लगाया और कहा कि "प्रधानमंत्री ने ये सोच लिया है कि वो आम आदमी पार्टी को पूरी तरह ख़त्म कर देना चाहते हैं."
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया था कि वो आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ मार्च करेंगे.
उनका आरोप था कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार कर रही है. इस वजह से उनकी बीजेपी को चुनौती थी कि उन्हें और उनके नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाए.
वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है अरविंद केजरीवाल यह प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के मामले से ध्यान भटकाना चाहते हैं.
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह ख़त्म करने और कुचलने का इरादा बनाया है. इसके लिए उन लोगों ने ऑपरेशन झाड़ू चलाया है. बहुत सारे लोग उनसे मिलने जाते हैं जो हमें भी जानते हैं. उनसे मिलकर आने के बाद वो हमें बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी आम आदमी पार्टी की बात करते हैं. वो कहते हैं कि ये 'आप' पार्टी वाले तेज़ी से बढ़ रही है, इनके कामों की चर्चा देश भर में होने लगी है."
"उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि ये आम आदमी पार्टी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और इनके कामों की चर्चा हो रही है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती हो सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री जी का मानना है कि इस पार्टी को अभी ख़त्म कर दिया जाए ताकि भविष्य में बीजेपी के लिए चुनौती न बने."
उन्होंने कहा, "पिछले दो साल से इन्होंने (बीजेपी) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे निजी सचिव तक को गिरफ्तार कर लिया. मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है."
"इस ऑपरेशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है और गिरफ़्तार किया जाएगा. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज़ किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी का दफ़्तर खाली करा के सड़क पर लाया जाएगा."
केजरीवाल ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूं कि वो एक केजरीवाल को गिरफ़्तार करोगे, इस देश में हज़ारों केजरीवाल पैदा होंगे."
'हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है'
रविवार को मार्च शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया. केजरीवाल जी 20 दिनों से ज़मानत पर बाहर हैं, लेकिन वे (बीजेपी) हर दिन साज़िश रच रहे हैं और हमारे ख़िलाफ़ मामले दर्ज करा रहे हैं."
"अगर मोदी जी को आम आदमी पार्टी से नफ़रत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को ख़त्म कर देंगे, तो वे ग़लती कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "आज हम दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, उन्हें हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने का नाटक बंद करना चाहिए और हम सभी को एक साथ गिरफ़्तार करना चाहिए."
"हम दिल्ली पुलिस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वे केंद्र सरकार का काम कर रहे हैं और अगर वे उनके आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो या तो उनका तबादला कर दिया जाएगा या उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा या उनके ख़िलाफ़ झूठे मामले दर्ज किए जाएंगे."
बीजेपी मुख्यालय के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
इधर बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कूच शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने बीजेपी मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमारी कोशिश है कि क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम रहे और किसी को कोई परेशानी ना हो. इसलिए हम कुछ स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर रहे हैं और बैरिकेडिंग लगा रहे हैं."
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी हर्ष वर्धन मंडावा ने ये भी कहा कि डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लगाई गई है और वहां प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं है.
ट्रैफिक पुलिस ने भी इससे पहले ट्रैफिक एडवायज़री जारी की थी और कहा था कि "डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिन्टो रोड और विकास मार्ग पर भारी यातायात रह सकता है. इसके मद्देनज़र 11 बजे से लेकर 2 बजे तक के बीच डीडीयू मार्ग को बंद रखा जाएगा."
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने रविवार को अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि वो बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के मामले पर चुप क्यों हैं.
शहज़ाद पूनावाला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अरविंद केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार करते हैं, फिर दुराचार करते हैं, फिर दुष्प्रचार करते हैं और अब वो इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं."
"बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. ऐसे कौन से राज़ हैं जिनके लिए अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार जैसे अपराधी को बचा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "केजरीवाल की मौजूदगी में एक राज्यसभा सांसद पर हमला हुआ. उस पर जवाब देने की बजाय अरविंद केजरीवाल मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे हैं."
"संजय सिंह ने यह बात स्वीकार की कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की. ऐसा क्या हुआ कि आपने 72 घंटे में यू-टर्न ले लिया."
क्या है मामला?
ये पूरा मामला आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल के केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके साथ की गई मारपीट के आरोप के बाद हुई है.
इसी सप्ताह मालीवाल ने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल के क़रीबी और पीए रहे बिभव कुमार पर पीटने के आरोप में मुक़दमा दर्ज करवाया है. इसके बाद शनिवार को बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बिभव को गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि "मैं कल दोपहर 12 बजे बीजेपी दफ़्तर पहुंच रहा हूं."
केजरीवाल ने कहा, "मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं और विधायकों को लेकर कल दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहा हूं, आपको जिसे-जिसे जेल में डालना है डाल दीजिए."
बिभव को शनिवार शाम को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ़्तार किया था. गिरफ़्तारी के 50 दिन बाद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में प्रचार करने के लिए ज़मानत दी है.
अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दी गई है. उन्हें 2 जून को फिर से जेल जानाा होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)