वो लोग जो सुन-बोल नहीं पाते, वो यहां साथ मिलकर पढ़ते हैं किताबें
वो लोग जो सुन-बोल नहीं पाते, वो यहां साथ मिलकर पढ़ते हैं किताबें
दिल्ली के 21 साल के परमीत सिंह ने एक बुक क्लब की शुरुआत की है, जहां जो लोग सुन-बोल नहीं पाते वो साथ में बैठकर साइन लैंग्वेज में किताबें पढ़ते हैं, पेंटिंग करते हैं और कई अन्य एक्टिविटीज करते हैं.
इस बुक क्लब में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बीबीसी के संवाददाता सौरभ कुमार को बताया कि इस पहल से उनकी ज़िंदगी में किस तरह के बदलाव आए हैं और फिलहाल उनके सामने कौन सी चुनौतियां हैं.
रिपोर्टः सौरभ कुमार यादव
वीडियो जर्नलिस्टः बिमल थंकचन
आईएसएल साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर्सः स्तुति, अलाफ़िया और निथ्या
एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसरः विनीत खरे
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



