धरती से अरबों मील दूर मौजूद स्पेसक्राफ़्ट में वैज्ञानिकों ने कैसे फूंकी जान

वीडियो कैप्शन, नासा के वॉयजर-1 से कई महीनों पहले संपर्क टूट गया था.
धरती से अरबों मील दूर मौजूद स्पेसक्राफ़्ट में वैज्ञानिकों ने कैसे फूंकी जान

ब्रह्मांड में पृथ्वी से सबसे दूर मौजूद इंसानों की बनाई चीज़ नासा के स्पेसक्राफ़्ट वॉयजर वन ने एक बार फिर से धरती पर ज़रूरी जानकारियां भेजना शुरू कर दिया है.

कई महीनों पहले इससे संपर्क टूट गया था.

साल 1977 में पृथ्वी से लॉन्च किया गया ये अंतरिक्ष यान इस वक़्त पृथ्वी से 15 अरब मील से भी ज़्यादा दूर है.

और जानकारी दे रही हैं बीबीसी संवाददाता विक्टोरिया गिल.

नासा

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, नासा के वॉयजर-1 से कई महीनों पहले संपर्क टूट गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)