You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 28 की मौत, 800 लोग घायल
- Author, फ्रांसिस माओ
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़ संवाददाता
ईरान की सरकारी मीडिया से आ रही ख़बरों के अनुसार देश के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास के शहीद रजाई बंदरगाह पर एक भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 800 लोग घायल हो गए हैं.
ये विस्फोट शनिवार सवेरे शहीद रजाई बंदरगाह ज़िले में हुआ. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि आसपास के दफ्तरों की खिड़कियां टूट गईं और कम से कम एक इमारत की छत गिर गई.
घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के वक्त लोग वहां से भाग रहे हैं और कई लोग सड़कों पर घायल अवस्था में पड़े हैं.
मिल रही रिपोर्टों के अनुसार कई लोग धमाके के कारण टूटी इमारत के हिस्से के नीचे दब गए हैं.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने इस धमाके की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
ईरानी सरकारी टेलीविज़न पर न्यूज़रीडर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "आज क़रीब 12 बजे (शनिवार को) बंदर अब्बास रजाई बंदरगाह पर एक कंटेनर में विस्फोट हुआ जिससे आसपास की इमारतों को नुक़सान पहुंचा है. होर्मोज़गान प्रांत के क्राइसिस मेनेजमेन्ट प्रमुख के अनुसार शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार धमाके का कारण बंदरगाह पर रखे एक कंटेनर में हुआ धमाका था."
बीबीसी फ़ारसी सेवा के अनुसार एक क्राइसिस मैनेजमेन्ट अधिकारी ने बताया, "घटना की वजह शहीद रजाई बंदरगाह के तट वाले इलाक़े में रखे कई कंटेनरों में विस्फोट था."
मिल रही जानकारी के अनुसार धमाके वाली जगह पर आग लग गई है और तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने घटना पर "गहरा खेद और पीड़ितों के लिए सहानुभूति" जताई है और कहा है कि इस मामले की सरकारी जांच की जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टरों को काम पर लगाया है. वहीं बचावकर्मी घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित निकालने और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
एक अधिकारी ने बीबीसी फ़ारसी सेवा को बताया कि कुछ कर्मचारी "छत के गिरे हिस्से के नीचे अभी भी दबे हुए हैं, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है."
घटना के कुछ वीडियो ऑनलाइन साझा किए जा रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि धमाके वाली जगह पर लोग जमा हैं और वहां से दूर भाग रहे हैं.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
चश्मदीदों का कहना है कि बंदरगाह के तट पर एक जगह आग लगी थी, जो तेज़ी से पास के खुले कंटेनर्स की तरफ फैली. इन कंटेनर्स में "ज्वलनशील पदार्थ," शायद केमिकल्स रखे हुए थे.
एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि "आग तेज़ी से फैली और इस कारण धमाका हुआ".
इस इलाक़े के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज़ 50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
शहीद रजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल बंदरगाह है जो ईरान के दक्षिणी तट पर होर्मोज़गान प्रांत में स्थित है.
ये बंदरगाह होर्मोज़गान प्रांत की राजधानी बंदर अब्बास शहर से 20 किलोनमीटर दूर पश्चिम की तरफ है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय तेल उत्पादक कंपनी का कहना है कि बंदरगाह में हुए इस धमाके का नाता देश की "तेल रिफ़ाइनरी, तेल के टैंकों या पाइपलाइनों से नहीं" है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)