You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान: कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना
- Author, रियाज़ सुहैल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कराची
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ ने रविवार की रात हमला किया था.
कराची के ली मार्केट इलाक़े में शीतल दास अहाते में 20 से अधिक हिंदू परिवार रहते हैं.
बताया जा रहा है कि शीतल दास अहाते के भीतर से एक जानवर निकला जिसके ऊपर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे जिसकी वजह से स्थानीय मुसलमानों में ग़ुस्सा भड़क उठा.
स्थानीय निवासियों ने बीबीसी को बताया कि रविवार की आधी रात तक तक़रीबन 400 लोगों ने शीतल दास कम्पाउंड को घेर लिया.
लोगों का कहना है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने कम्पाउंड में घुसकर माहेश्वरी समुदाय के मंदिर में तोड़फोड़ की. मंदिर की खिड़कियाँ और दरवाज़े तोड़ दिए गए, जल्द ही पुलिस मौक़े पर पहुँच गई.
इस घटना से जुड़े कई वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें तोड़-फोड़ और चीख़-पुकार दिखाई देती है.
इस घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज़ से एहतियातन महिलाओं और बच्चों को कम्पाउंड से हटा दिया गया. पुलिस ने अनजान लोगों के ख़िलाफ़ ईशनिंदा क़ानून के तहत मुक़दमा दायर किया है.
सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ के सांसद लाल महली ने कहा है कि सिंध में धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ भेदभाव बढ़ रहा है.
शीतल दास कम्पाउंड के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पहले भी हो चुकी है.
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वहाब से बातचीत की बीबीसी की कई कोशिशें नाकाम रहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)