You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महातिर मोहम्मद: दुनिया के सबसे बूढ़े प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा
मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपने इस्तीफ़े की घोषणा की है. 94 साल के महातिर मोहम्मद दुनिया के सबसे बूढ़े प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते थे.
महातिर मोहम्मद बीते चार दशक से मलेशियाई राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं. वे 1981 से 2003 तक लगातार मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे.
इसके बाद 2018 में इन्होंने नजीब रज्ज़ाक को हराकर सत्ता में वापसी की थी.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से 94 साल के महातिर मोहम्मद और 72 साल के अनवर इब्राहिम के बीच खींचतान चल रही थी, जिसके बाद महातिर मोहम्मद ने अपना इस्तीफा मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को सौंप दिया.
72 साल के अनवर इब्राहिम उनके साथ सहयोगी के तौर पर गठबंधन में शामिल थें, जिन्हें महातिर ने समय आने पर अपना पद सौंपने का भरोसा दिया था. लेकिन अब अफ़वाह यह चल रही है कि महातिर मोहम्मद नया गठबंधन बनाकर सत्ता में वापसी कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)