You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अनंतनाग हमला केंद्र की नाकामी: संघ
'द स्टेट्समैन' में छपी ख़बर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को हुए चरमपंथी हमले के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
संघ और वीएचपी नेताओं ने तीन साल के शासन के दौरान घाटी से चरमपंथ को 'खत्म' न कर पाने की केंद्र सरकार की कथित नाकामी को हमले के लिए जिम्मेदार बताया है.
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनोहन वैद्य ने हमले में सात लोगों की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे राज्य में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की उम्मीद करना व्यर्थ है जहां कश्मीरी पंड़ितों को रहने में मुश्किल होती है.
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्रकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया.
बगदादी मारा गया?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सीरिया के एक निगरानी समूह और एक इराक़ी टीवी समाचार चैनल ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की रिपोर्ट दी.
एक दिन पहले ही इराक़ी प्रधानमंत्री ने इस्लामिक स्टेट के गढ़ मूसल के इस्लामिक स्टेट से आज़ाद होने की आधिकारिक घोषणा की थी.
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि उसके पास आईएस के आला कमांडरों की ओर से 'पुष्ट सचूना' है कि बगदादी मारा गया.
अखबार के मुताबिक समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने एएसफी को बताया 'हमें ये जानकारी आज मिली है लेकिन हमें ये जानकारी नहीं है उनकी मौत कब और कैसे हुई?'
उधर, बगदाद में अमरीका की अगुवाई वाली गठबंधन सेनाओं के प्रमुख जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने बगदाद में कहा कि वो इन रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
पूरे देश में रोक
'इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मवेशियों की बूचड़खाने के लिए ख़रीद-बिक्री पर रोक से जुड़ी केंद्र सरकार की अधिसूचना पर रोक का दायरा बढ़ाते हुए इसे पूरे देश के लिए प्रभावी बना दिया है.
केंद्र सरकार ने इस मामले में 23 मई को अधिसूचना जारी की थी. इस पर मद्रास हाईकोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट रोक का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को केंद्र सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर मिले अलग-अलग प्रतिवेदनों पर वो गंभीरता के साथ विचार कर रही है और अगर जरूरत हुई तो नियमों में संशोधन किया जाएगा.
ज़मीन धसकी
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की ख़बर के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन में 14 लोगों की मौत की आशंका है.
अख़बार के मुताबिक राज्य के पपुम पारे ज़िले में मंगलवार को हुए दोपहर साढे तीन बजे हुआ. लापटाप गांव के तीन घर जमीन में समा गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)