आपस की बात
वेबसाइट के बड़े फ़ायदे हैं.
मैं उन फ़ायदों की बात नहीं कर रही हूँ कि यह 24 घंटे अपडेट होता है, या आप जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस पर ख़बरें पढ़ सकते हैं या तस्वीरें देख सकते हैं.
मैं इस फ़ायदे की बात भी नहीं कर रही हूँ कि सर्च इंजन में कीवर्ड डाल कर आप पुरानी सामग्री ढूँढ सकते हैं. यह भी नहीं कि इंटरनेट पर सर्फ़िंग करके आप एक नई वर्चुअल दुनिया की सैर कर सकते हैं.
मैं उस फ़ायदे की बात कर रही हूँ जो संपादक को मिलता है. यानी त्वरित प्रतिक्रिया, या इंस्टैंट फ़ीडबैक.
अब देखिए, अगर आप अख़बार के संपादक को पत्र लिखेंगे तो वह उसको कब मिलेगा, कब छपेगा या उस तक पहुँचेगा भी या नहीं.
लेकिन वेबसाइट पर आपकी प्रतिक्रिया तुरंत पहुँचेगी और उस पर अमल भी होगा. और आज तो आपकी फ़ीडबैक की बेहद ज़रूरत है.
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का यह अंक आपको समर्पित है. यह आपके सुझावों और परामर्श से ही संभव हो पाया है.
पहला पन्ना पहले की तरह जिस पर देश और दुनिया से जुड़ी महत्वपूर्ण ख़बरों को जगह दी गई है.
यह पन्ना आपको आकर्षित करेगा, यह मेरा दावा है. लेकिन अनुरोध है कि आप पहले पन्ने तक ही न रुकें बल्कि आगे भी बढ़ें.
भारत के पन्ने पर जैसाकि नाम से ज़ाहिर है, भारत पर केंद्रित समाचारों को तरजीह दी गई है. इसी पन्ने पर भारत के पड़ोसी देशों की ख़बरें भी उपलब्ध हैं.
खेल और मनोरंजन के पन्ने पहले की तरह लेकिन नए स्वरूप में आपके सामने हैं.
आपके सुझाव पर अमल करते हुए हमने विज्ञान और कारोबार के पन्ने फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया. इन विषयों में रुचि रखने वालों को और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं रहेगी.
एक पन्ना है ब्लॉग और फ़ोरम का. बीबीसी संवादददाता अपने ब्लॉग के ज़रिए आपसे सीधे मुख़ातिब रहेंगे तो फ़ोरम में पाठकों को चुने गए विषयों पर अपनी राय व्यक्त करने का मौक़ा मिलेगा.
इंटरनेट की तेज़ी से विकसित होती हुई दुनिया में मल्टीमीडिया की भूमिका बहुत अहम हो गई है. तो एक नया पन्ना पूरी तरह मल्टीमीडिया को समर्पित है. उसे ज़रूर देखिएगा.
इसमें रेडियो कार्यक्रमों के ऑडियो, वीडियो और पाठको की भेजी तस्वीरों को स्थान दिया गया है.
पॉडकास्ट की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी काम चल रहा है लेकिन वह अभी थोड़ा रुक कर.
एक बात और, आपमें से कई लोग कहते रहे कि कुछ पुराने लेकिन विशेष अवसरों से जुड़ी ख़बरें, फीचर्स को नए वेब पर भी शामिल किया जाए. आपकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए हमने कोशिश की है कि कुछ ऐसी ही विशिष्ट प्रस्तुतियां नए ढंग और कलेवर के साथ आपके सामने दोबारा प्रस्तुत की जाएं.
तो देखिए बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का बदला हुआ रूप और तुरंत अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराइए.
यह याद रखिए कि आपकी टिप्पणियाँ हमारे लिए एक अनमोल धरोहर हैं. उन्हें आने दीजिए.

टिप्पणियाँटिप्पणी लिखें
हमारे मनभावन साइट का नया रूप सच में बहुत प्रभावशाली है. इसके लिए आपको और आपकी पूरी टीम को धन्यवाद.
बहुत ही अच्छा लग रहा है. मेरी आप से गुज़ारिश है कि पत्रकारिता की पढ़ाई, नौकरी, और उनसे जुड़ी तमाम जानकारी देने का कष्ट करें.
मुझे बहुत ख़ुशी है कि आपने एक नयी पहल की है. मैं बताना चाहूँगा की रविवार का कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' जो संजीव श्रीवास्तव लेकर आते थे वो आज कल नहीं आ रहा और आपके इस वेबसाइट पे कहीं नहीं दिखी. मुझे बहुत निराशा है इस बात से. उम्मीद करता हूँ कि इस प्रोग्राम के कुछ ख़ास कडियाँ आप ज़रूर लेकर आएंगे.
बहुत ही अच्छा लग रहा है नया रूप. एक पन्ना मज़ेदार और चटखारे ख़बरों के लिए दें तो बड़ी मेहरबानी होगी.
बहुत ही अद्भुत है बीबीसी का नया रूप. संपादक महोदया को धन्यवाद.
शानदार और समय के अनुसार है बीबीसी का नया रूप. आपको और पूरी टीम को बधाई!
आपकी वेबसाइट का नया रूप बहुत सुंदर लग रहा है. बधाई
आज बीबीसी की नई साइट को देखकर मैं भौंचक रह गया. विश्वास ही नहीं हुआ कि बीबीसी हिंदी की साइट देख रहा हूँ. वेबसाइट पर शेयर बाज़ार का उतार चढ़ाव दिया जा रहा है जो अच्छा है. पिछली वेबसाइट की तुलना में नई ज़्यादा आकर्षक नहीं है. लगता है कि उसकी आदत हो गई है. इसके साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा वक्त लगेगा.
आज बीबीसी हिंदी का न.या रुप देखा बहुत ही अच्छा लगा.
बीबीसी हिंदी का नया रुप बहुत ही भा रहा है. पूरी टीम के साथ सलमा जी आपको साधूवाद. ऑनलाईन अब हम इंटरनेट पर अपनी सुविधा और समय के हिसाब से पढ़ सकते हैं.
बीबीसी हिंदी का नया रूप बहुत ही अच्छा है और इसके लिए बीबीसी की टीम को बधाई.
वाकई सलमा जी, बीबीसी का यह रूप काफी पसंद आया.
बीबीसी का यह नया स्वरूप हमें बहुत पसंद आया है. इसके लिए बीबीसी सेवा को कोटि कोटि धन्यवाद. अब साइट पर समाचार पढ़ने में काफ़ी मन भी लग रहा है.
बीबीसी के नए रूप के लिए बधाई, शुक्रिया.
संतोष की बात है कि अब मैं आपके कंटेंट को मोबाइल पर हिंदी में भी देख पढ़ सकता हूँ. .
सबसे पहले सलमा ज़ैदी जी को सलाम, पहली बार तस्वीर देख रहा हूँ जबकि पिछले 15 सालों से आवाज़ सुन रहा हूँ. बीबीसी का नया रूप बहुत खूबसूरत है. उम्मीद करते हैं कि ख़बर भी इससे बेहतर बनी रहेगी.
सलमा जी, पूरी टीम को बधाई हो.
बदलाव अच्छा भी होता है और बुरा भी. मगर ये बदलाव बहुत ही अच्छा है. ये पहले की अपेक्षा अधिक आकर्षक है. अब पेज पर पहले के मुक़ाबले अधिक सामग्री भी है. धीरे धीरे सारा पन्ना देखेंगे. अभी तो पहले पन्ने से ही नज़र नहीं हट रही है.
अपनी साइट को इतना खूबसूरत रूप देने के लिए धन्यवाद. मेरी गुज़ारिश है कि अगर बीबीसी अपने कुछ पुराने रेडियो प्रोग्रामों को भी इसमें जगह दे जो हमारी यादों में हमेशा बने रहते हैं, तो बहुत ही अच्छा होगा. मै 1988 से बीबीसी रेडियों का श्रोता हूँ.
यूँ तो सब कुछ अच्छा और ठीक ठाक है लेकिन अगर आप 'एक मुलाक़ात' को भी जगह देते तो बेहतर होता. यही वह बात है जिसकी वजह से मैं आपकी वेबसाइट को देखता हूँ.
परिवर्तन समय की ज़रूरत है. आपकी साइट का नया रूप अच्छा लगा. इसमें देश दुनिया की अद्भुत घटनाएं और फ़ोटो भी दी जानी चाहिए.
बहुत बढ़िया, लेकिन हमें वीडियो भी चाहिए, प्लीज़...
बीबीसी हिंदी का यह नया रूप अत्यंत मनमोहक और जानकारियों से परिपूर्ण है.बीबीसी हिंदी की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई!
तस्वीर में क्या छिपा है? वाह, पहली चीज़ नई वेबसाइट पर ट्राइ की. वास्तव में बहुत ही अच्छा लगा और मेरे जैसों के लिए तो अब नई साइट बहुत ही शानदार हो गई. नई नई ख़बरों के नए रूप के साथ...गुड लक
बहुत शानदार, क्या ख़ूब है बीबीसी का नया रुप.
नया रुप बहुत अच्छा है और अब ये साइट बहुत ख़ूबसूरत लग रहा है. मैं इसके लिए बीबीसी हिंदी की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूँ.
नया स्वरूप, नई शैली, नई धार वो भी सबसे तेज़ वेबसाइट पर. संपादक महोदया बधाई की पात्र हैं.
बहुत अच्छा लगा लेकिन मेरी गुज़िरश है कि समाज सेवा सी जुड़ी चीज़े भी यहाँ देने कष्ट करें.
पाठकों के लिए समर्पित इस प्रयास का तहेदिल से स्वागत है.
बीबीसी का नया रुप काफ़ी अच्छा है और साइट पर जाना आसान हो गया है.
आपका नया रूप अच्छा है बिलकुल नई दुनिया जैसा. जैसे आपने भारत पन्ना बनाया है वैसा ही विश्व पन्ना भी बनायें.
बीबीसी को ज़रूरत है निष्पक्षता की. किसी राजनीतिक पार्टी, किसी एक खेल से जुड़ने की ज़रूरत नहीं. आप का नया प्रयास अभी तो आज ही खुला है, बस कुछ सब्र कीजिए फिर प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करें.
बीबीसी का नया लुक अच्छा लगा. आपसे गुजारिश है कि ब्लॉग सेक्शन को समय-समय पर अपडेट करते रहें. यदि बीबीसी हिंदी रेडियो की अधिकतर खबरों को भी साइट पर जगह मिले तो पाठकों के लिए बेहतर होगा.
यह एक तोहफ़े जैसा है. यह एक अच्छा बदलाव है और नए रुप में जानकारियाँ भी अधिक विश्वसनीय लग रही हैं.
बीबीसी का नया रुप हमें पसंद है.
बहुत बढ़िया. देखने में अच्छा लगने के साथ-साथ जानकारियों से भरा पड़ा है.
सलमा जी बहुत ख़ूब, प्रशंसनीय.
बीबीसी का नया रूप बहुत ही अच्छा है. पूरी टीम को बहुत ही मुबारकबाद और ढ़ेर सारी बधाई.
मैं इसके लिए बीबीसी को बधाई देता हूँ. नया लुक बहुत ही अच्छा है.
वेबसाइट बहुत ही दिलकश लग रहा है. मैं प्रत्येक दिन इस साइट पर आता हूँ और ख़बरों को पढ़ने के साथ तमाम कार्यकर्मों को सुनता भी हूँ. मेहरबानी करते 'एक मुलाक़ात' के ऑडियो को साइट पर डालना जारी रखें.
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का नया रूप बहुत ही प्यारा है. ये सामग्रियोंसे से भरा हुआ है और अधिक दिलकश है. इस की सबसे अच्छी बात यह है कि सामग्रियों को अलग-अलग किया गया है और ऐसा करने से किसी समाचार को खोजने में आसानी के साथ अच्छी लग भी रहा है. मैं समझता हूँ कि बीसीसी के नए रूप में एक मुलाक़ात के लिए भा जगह होगी.
और अंत में बीबीसी को इसके लिए बधाई.
बहुत बढ़िया.
समय के सथ बदलाव अच्छा रहा. मेरी गुज़ारिश है कई बार ग़लतियाँ भी मिलती हैं इसको सुधारने की कोशिश करें.
इसमें कोई शक नहीं कि यह पेज बहुत बढ़िया लग रहा है.
सलमाजी, बीबीसी का पेज एकदम नया कर दिया गया है. आपके योगदान को सलाम, अभी ये पेज पहले से बेहतर हो गया है. कृपया कर के हिंदी के उन पाठकों और श्रोताओं के लिए उर्दू का लिंक भी दीजिए जो लोग उर्दू सेवा भी सुनते हैं. धन्यवाद.
नया लुक अच्छा है लेकिन इसमें संवाददाताओं का विवरण नहीं देखने को मिल रहा है.
मुझे काफ़ी समय से लग रहा था कि बीबीसी को अपनी वेबसाइट में कुछ सुधार करने चाहिए और आपको हमारी बात पता लग गई. आप सबको बधाई...
बहुत शानदार रूप दिया है नई वेबसाइट को आपने.
नया स्वरूप न केवल आंखों के लिए सहज है, सामग्री की दृष्टि से भी बहुत उम्दा है. आप सबको खूब-खूब बधाई.
आपकी तरफ़ से सराहनीय परिवर्तन है. लेकिन मेरा सुझाव है कि लर्निंग इंगिलश के भी पेज पर जारी रखें. ताकि जिनको अंग्रेजी सिखनी हो या आपनी आवाज़ ठीक करनी हों तो वो कर सके.
साइट का नया डिजाईन काफी अच्छा है, पहले वाला भी ठीक था.. लेकिन अब कलर काफी फीका हो गया. हम रोजाना आपकी साइट पढने वालों में से हैं लेकिन अगर इतना फीका रंग रहा तो रूचि घट जाएगी. दूसरी बात साइट पर आपलोग काफी कम ख़बर देते हैं. इसका दायरा और बढ़ाने का प्रयास करें.
बीबीसी हिंदी को एक नए रूप में देखकर खुशी हो रही है. बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में प्रस्तुत ये वेबसाईट हमें कम से कम प्रयास में अधिक से अधिक सूचना उपलब्ध कराएगा, ऐसी मुझे उम्मीद है
आपकी वेबसाइट का नया रूप बहुत सुंदर लग रहा है. बधाई
सलमा जी, नमस्कार। बीबीसी हिंदी के नये कलेवर के लिए बधाई। हमने हिंदी की और साइट पर इस बारे में ख़बर और आपका संपादकीय पब्लिश किया है। आप इस लिंक के जरिये देख सकती हैं - https://mohallalive.com/2009/07/05/new_design_of_bbc_hindi/
ह बहुत ही व्यापक साइट है. और पाठक आसानी के साथ ख़बरों की तलाश कर सकते हैं. लाजवाब
आपकी साईट पर पुरानी खबरें यानी आर्काइव की सामग्री तो मिल ही नहीं रही है. क्या आफ लोगों ने उसे बंद कर दिया ?
बीबीसी का नया लुक अच्छा लगा
समय के सथ बदलाव अच्छा रहा.
आपको और पूरी टीम को बधाई!
बीबीसी का नया अंदाज़ बहुत अच्छा है. इसके लिए आपकी टीम को बहुत बधाई.
सुंदर है नया कलेवर
बहुत बढ़िया. बधाई. आप अब जिस रंग का इस्तेमाल कर रहे हैं वो पहले से अच्छा है.
पहले की तुलना में ये बेहतर लुक है. ये बढ़िया लग रहा है. मैं बीबीसी टीम को धन्यवाद देता हूं.
यह नया अवतार अच्छा है लेकिन पहले से कुछ जटिल हो गया... समय के साथ बदलाव सही फैसला है. धन्यवाद.
समय के साथ हर चीज़ का परिवर्तन और परिमार्जन लाज़िमी है. बीबीसी हिंदी का नया डिज़ाइन काफ़ी अच्छा है. परिवर्तन सराहनीय है. मेरी गुज़ारिश है कि टिप्पणियों को और जगह दी जाए.
जीवन में बदलाव ज़रुरी है और ये बदलाव अच्छा है.
अति उत्तम
बदलाव हमेशा अच्छा लगता है. बीबीसी का नया रूप भी अच्छा लगा. आपको टीम के साथ बधाई.....
बहुत ही बढ़िया हो गई बीबीसी वेबसाइट. मैंने इस समाचार को अपने ब्लॉग पर भी दिया है.. सलमाजी और पूरी टीम को बधाई. और बीबीसी को ऐसे ही बढ़िया बनाते रहें.
अब बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूँ और आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने इसे बदला. अब यहाँ ज़्यादा समय बिताया जा सकता है. धन्यवाद.
बीबीसी को मैं बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूँ. क्योंकि बीबीसी ही एक ऐसा समाचारदाता है जो हमेशा अपडेट समाचार देता है. शुभकामनाएँ बीबीसी......
बीबीसी हिंदी वेबसाइट का नया स्वरूप बहुत अच्छा है. मैं रोज़ सुबह और शाम कई कार्यक्रम नेट पर लाइव सुनता हूँ. मैं आपके सभी कार्यक्रमों को पसंद करता हूँ.
नई वेबसाइट बहुत सुंदर और आकर्षक है. यह मुझे बहुत पसंद आई है. आपके इस नए प्रयोग और नए स्टाइल के लिए धन्यवाद. मेरी ओर से बीबीसी टीम को बधाई और शुभकामनाएं.
आपकी नई और अपडेटेड बीबीसी वेबसाइट मुझे बहुत पसंद आई. यह बहुत आकर्षक और रुचिकर है.
मैं बचपन से बीबीसी रेडियो का शौकीन रहा हूँ. क्योंकि गावों में लोगों को सही खबर के लिए बीबीसी के सिवाय कुछ नहीं सूझता. शहरी जीवन जीते हुए 15 साल हो गए हैं और इस वेबसाइट के ज़रिए मैं फिर अपने मनपसंद बुलेटिन देख पा रहा हूँ. शुभकामनाओं के साथ.
परिवर्तन संसार का नियम है. ऐसे में बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का नया रूप कई सारी नवीनतम सामग्रियों के साथ मनभावन लग रहा है. सचमुच बीबीसी हिंदी डॉट कॉम अपने कलेवर में पाठकों, श्रोताओं के लिए बहुत कुछ लेकर आया है.
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का नया स्वरूप देखकर मन आह्लादित हो गया. चालीस साल से बीबीसी का नियमित श्रोता हूँ. डॉट कॉम पर भी लगभग जब से आरम्भ हुई है नियमित रहता हूँ. यह मेरा होम पेज है. सलमा जी व उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई. साधुवाद.
सच कहूँ तो दिल में उतर गया अपनी बीबीसी का ये खूबसूरत नया अवतरण....सच में हम हिंदुस्तानी अब तक किसी हिंदी भारतीय अखबार का इतना आकर्षक नेट संस्करण नहीं देख पाए थे.......सलमा जी आपकी आवाज़ सुन सुन कर बड़े हुए हैं क्या आवाज़ थी, है. और अभी भी होगी.. (जो आपको बहुत दिन से नहीं सुन पाया हूँ) बिलकुल बांध कर रख देती थी जब तक रेडियो पर आपकी आवाज़ का प्रसारण होता था. आज आपकी तस्वीर भी देखने का सौभाग्य मिला...आपकी पूरी टीम और आपको बहुत बहुत बधाई.......
बीबीसी हिंदी की वेबसाइट का का बहु-प्रतीक्षित नया कलेवर अपने सादगी और सुरुचिपूर्ण अन्दाज़ के कारण आकृष्ट कर रहा है. सामग्री संयोजन भी पहले से बहुत बेहतर हो गया है. आप सबको बहुत बहुत बधाई!
मेरा सुझाव है कि सभी समाचारों और लेखों पर पाठकों की प्रतिक्रिया की सुविधा ऐसी होनी चाहिए जैसे इस ब्लॉग पर है. ऐसी व्यवस्था इंडियन एक्सप्रेस में है. नया रूप प्रशंसनीय है.धन्यवाद......
बहुत सुंदर..... फ़ांट का आकार बड़ा कर अच्छा किया.
मुबारक.......बहुत अच्छा लग रहा है ये नया रूप देख कर.
मैंने अपने आउटलुक एक्सप्रेस को इस तरह से लगाया है कि बीबीसी से आरएसए कनेक्ट होते ही डाउनलोड हो जाता है. समाचार के बारे में कोई शक नहीं कि यह बेहतरीन और सटीक है. बीबीसी वाकई महान है.
वाकई वेबसाइट का लुक काफ़ी अच्छा लग रहा है. वेबपेज अब डायनेमिक लग रहा है. इस महान काम के लिए धन्यवाद. लेकिन एक बात कहना चाहूँगा कि इस हिंदी पेज का इंग्लिश प्रतिरूप भी छापा जाता तो काफ़ी अच्छा रहता और इससे अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाने में मदद मिलती.
पहले बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पहले भी अच्छी थी लेकिन नई वेबसाइट और भी प्रभावशाली और आकर्षक लग रही है. यह बदलाव बदलती दुनिया के दृष्टिगत किया गया है. इस प्रभावशाली बदलाव के लिए शुक्रिया.
बीबीसी का ये नया रूप बेहद ही आकर्षक और सामग्रियों से भरा हुआ है, लेकिन इसमें स्वास्थ्य समाचारों के लिए भी कोई जगह होती तो सोने पर सुहागा हो जाता. धन्यवाद.
बीबीसी का पहला पन्ना आकर्षक तो है लेकिन पहला पन्ना जैसे पहले था वही काफ़ी अच्छा था. मुझे तो वही पसंद था. ख़ैर ये भी ठीक ही है.
बहुत बहुत शुक्रिया सलमाजी, नए बदलाव बहुत अच्छे है और मैं बीबीसी हिंदी का बहुत पुराना प्रशंसक हूँ. बीबीसी की सारी टीम को धन्यवाद.
सलमाजी, विनोदजी नमस्कार. नया इंटरफ़ेस काफ़ी अच्छा है. बधाई. समय मिलने पर लंबी प्रतिक्रिया भी देना चाहता हूं. धन्यवाद...
बहुत अच्छे. बधाई हो...अगर आप हिंदी में छपे समाचारों के साथ संबंधित अंग्रेज़ी समाचार का लिंक भी दें तो और भी बढ़िया. जो हिंदी नहीं जानते उन्हें समाचार समझने में आसानी होगी.
प्रिय सलमा, बीबीसी तो बचपन से साथ है. आज भी बहुत कुछ इससे जानकारी हासिल कर लेता हूँ. आप में बहुत प्रतिभा है., ये मुझसे ज़्यादा कौन जान सकता है. बीबीसी को ऐसे ही सभी मिलकर निखारते रहें. इसी में हम सब की खुशी शामिल है. सभी को बधाई.
नया संस्करण बहुत अच्छा है लेकिन मुझे लगता है कि इसका फ़ांट और तस्वीरें कुछ बड़े आकार की हैं. यह भी कि इसका होम लिंक बीबीसी की अंग्रेज़ी वेबसाइट पर जाना चाहिए. इसके अलावा इसमें वर्चुअल कीबोर्ड की भी कमी है जो काफ़ी बड़ी ज़रूरत है.
मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी और अपडेटेड साइट है.
आदरणीय सलमाजी, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम में वाकई बहुत सुधार हुआ है. अचानक ही यह बहुत सुंदर और आकर्षक लगने लगी. लेकिन आपके उस वायदे का क्या हुआ कि इसमें बीबीसी हिंदी रेडियो और वेबसाइट के स्टाफ़ के सभी सदस्यों की तस्वीरें अपलोड की जाएगी. कृपया ताजा मुद्दों पर वोट देने वाले पेज को दोबारा शुरू करें. यह भी सुनिश्चित करें कि खेल और समाचार के पन्नों को एक एक बॉल के साथ अपडेट किया जाए. इस नई साइट में यही कमी लग रही है. ..
आपकी नई वेबसाइट में अनेक जगह अपडेट सही नहीं हैं.
आपका नया रूप बेहद अच्छा है, आप और आगे बढ़ें, पत्रकारिता पर लगातार कुछ न कुछ देते रहें. आपकी पत्रकारिता पाठशाला बेहतरीन थी. उसे ज़रूर कुछ आगे बढ़ाएँ...
बीबीसी हिंदी का नया पन्ना बहुत अच्छा है. मैं आपको और आपकी टीम को धन्यवाद देता हूँ....
आपकी बीबीसी हिंदी सेवा सर्वश्रेष्ठ है. धन्यवाद...
बीबीसी हिंदी का नया पन्ना और नया लुक बहुत अच्छा है. आपको और आपकी टीम को धन्यवाद ....
ये आपका बीबीसी ऑनलाइन बहुत अच्छा लगा. इस पर हमारी पहली प्रतिक्रिया आय कर सीमा बढ़ाने के बारे में है. एक लाख की सीमा बहुत ही कम है. सरकार में बैठे लोग लग रहा है कि मिड़िल क्लास के लोगों की तकलीफ़ के बारे में जानते ही नहीं हैं. हम पर सरकार से गुज़ारिश करते हैं कि इस पर पुनर्विचार किया जाए और आयकर सीमा कम से कम पाँच लाख की जाए, धन्यवाद...
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हमारे विज्ञान के पन्ने पर उपलब्ध है. कृपया देखें.
किसानो का पेज कमाल का है और भी ध्यान दें. धन्यवाद
अच्छा लग रहा है पर एक गुज़ारिश है कि कृपया फ़ॉन्ट के रंग को कुछ गहरा करें. हल्के रंग की लिखावट होने से पढ़ने में थोड़ी परेशानी होती है.
ये तो ठीक है पर आप पुराने रेडियो प्रोग्राम (कैलाश बधवार, राजनारायण बिसारिया, आले हसन) को भी रिकॉर्ड कराकर सुनवाने के लिए ज़रूर तैयार करें धन्यवाद.
हमें बीबीसी का हिस्सा होने का मौक़ा मिला है. बहुत अच्छा लगेगा.
बीबीसी हिंदी का नया पन्ना बहुत अच्छा है. मैं आपको और आपकी टीम को धन्यवाद देता हूँ.. शुभकामनाओं के साथ...
बचपन में (1980 से) मेरे पिताजी के साथ साथ हम भी बीबीसी सुना करते थे. मैं छोटा हूँ इस वजह से उस समय समाचारों को तो नहीं समझ पाता था लेकिन 1980 के समय की बीबीसी की शाम के 7.30 बजे वाली धुन, समाचार के पहले और उसके बाद वाली धुन बड़ी प्यारी लगती थी. अगर संभव हो तो वो धुन बीबीसी की साइट पर डालें.
बीबीसी हिंदी न्यूज़ टीम को बधाई और शुभकामनाएं. समाचारों का वर्गीकरण, संकलन, और तस्वीरों की गुणवत्ता बेहतरीन है.
बीबीसी का नया संस्करण बहुत ही अच्छा है. मैं यह चाहता हूँ कि आप ऑनलाइन रेडियो को और सरल कीजिये जिससे कि बिना किसी बाहरी प्लग-इन के हम रेडियो सुन सकें.
बहुत अच्छी शुरूआत है. हम सब लोग बहुत दिन से यही चाहते थे. बहुत शुक्रिया.
बीबीसी का नया रूप बेहद पसंद आया पर नए रूप में थोड़ी परेशानी हो रही है कि कौन खबर कहाँ है. पुराने वाले की हमें पूरी जानकारी थी. लेकिन धीरे धीरे ये भी ठीक हो जाएगा. बहुत अच्छी साइट है.
डियर सलमा जी, बीबीसी का नया रूप बहुत ही अच्छा है. लेकिन खेल की ख़बरों में हॉकी को भी जगह मिलनी चाहिए. मैं देखता हूँ कि रेडियो और वेबसाइट पर केवल क्रिकेट की ख़बरों को ही तरजीह दी जाती है.
वेबसाइट का नया सवरुप कई मायनों में स्वागत योगय है. एक तो विषयों को अच्छे ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया है. जिससे ज़रूरत के हिसाब से मनचाही स्टोरी को पढ़ा जा सकता है. दूसरे पेज ख़ूबसूरत लग रहा है. बेहतर नया रुप लाने के लिए आपकी पूरी टीम को बधाई.
बहुत-बहुत बधाई. बदलावों के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए. और बदलाव अक्सर ख़ूबसूरत होते हैं. बीबीसी ने हमेशा अपील किया है और इसीलिए यह दिल के बहुत करीब है.
डॉक्टर संजय मिश्र, पत्रकार
जयपुर
सलमा जी, सबसे पहले तो बधाई! परिवर्तन हमेशा अच्छे के लिए होता है । दो चरम होते हैं समाचार वेब साईटों के - एक जो गुणवत्ता में समझौता कर मात्रा बढ़ाते हैं और दूसरे जो मात्रा में समझौता कर गुणवत्ता बढ़ाते हैं । बीबीसी दूसरे वर्ग के अधिक करीब लगने लगी थी। मुझे लगने लगा था कि आप पत्रकारिता के मायने संजोकर रखने की कोशिश में समाचार की संपूर्णता या बहुलता से बचने लगे थे । पता नहीं सच क्या है पर अधिक समाचार दें तो बेहतर होगा: खासकर दुनिया के । पूर्वी योरोप, कॉकेशस तथा मध्यपूर्व से भी काफ़ी कम ख़बरे रहती हैं । भारत की ख़बरें भी कम होती हैं - पर गुणवत्ता बरकरार है । उदाहरण के लिए कर्नाटक में एक परमाणु वैज्ञानिक का लापता हो जाना या आंध्र प्रदेश के एक सांसद का एक बैंक कर्मचारी पर हाथ उठाना जैसी खबरे तो रेडियो पर प्रसारित नहीं की जा सकतीं पर वेबसाइट पर इनका उल्लेख हो जाये जो साईट संपूर्ण हो जाती है ।
वेबसाइट का नया कलेवर मेरे ख्याल से वही है जो बीबीसी के पहले फ़ारसी फ़िर उर्दू संस्करण में आने लगा था कुछ महीने पहले । हो सकता है मैं गलत हूँ, पर अच्छा लगा बदलाव भर की वजह से । पर यदि वस्त्र के साथ आत्मा भी बदले तो अत्योत्तम होगा ।
सलमा जी, इस नए स्वरूप के लिए बधाई. बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है. हमें समाचार ज़्यादा चाहिए और बॉलीवुड और हॉलीवुड की चर्चा कम से कम. उसके लिए अन्य स्रोत हैं. बीबीसी को तो समाचारों के लिए जाना जाता है.
बीबीसी का नया स्वरुप बहुत ही लुभावना है. मैं रोज़ दिन में 15 बार इस साइट पर जाता हूँ और प्रत्येक कार्यक्रम को सुनता हूँ और ख़बरों को पढ़ता हूँ इसलिए मेरे बहुत ही अच्छा है. सलमा जी की पूरी टीम को इसके लिए बधाई. पॉडकास्ट को जल्द लाएं.
बहुत अच्छा है मैं लगातार इस वेबसाइट को देखता हूँ | लेकिन पहले की तुलना में इसमें कुछ और सुधार की आवश्यकता है | मुझे लगता है पहले के तुलना में बढ़िया कह सकता हूँ. और बीबीसी के इस परिवर्तन के लिए बीबीसी की टीम को धन्यवाद.
आपका यह प्रयास सराहनीय है और क़ाबिले तारीफ़ है. बीबीसी हमेशा ही पाठकों को देखते हुए परिवर्तन करता रहता है. एक प्रोग्राम कैम्पस के लिए भी करते तो अच्छा रहता. जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्विद्यालय या दिल्ली यूनीवर्सिटी वग़ैरह. जिससे जो लोग बाहर हैं उनको जानकारी मिलती.
बहुत ख़ूब है बीबीसी का नया रुप, बीबीसी की पूरी टीम को बधाई.
बीबीसी का नया रुप बहुत ही अच्छा है, पर 'हम से पूछिए' कार्यक्रम को कहीं जगह नहीं दी गई है जो कि खेद की बात है.
नया कलेवर तो बहुत अच्छा है पर ब्लॉग में केवल अपनी तारीफ़ वाले पत्र ही छाप रहे हैं.
वेबसाइट के नए चेहरे पर काम करने के लिए धन्यवाद सलमा, वेबसाइट का नया लुक बहुत अच्छा है.
बीबीसी का नया रूप बहुत ही अच्छा है, पर 'हम से पूछिए' कार्यक्रम को कहीं जगह नहीं दी गई है जो कि खेद की बात है.
बीबीसी के साथियों, आपका काम हमेशा ही अच्छा होता है. ऐसा ही बना रहना चाहिए. मैं लंबे समय से आपको रेडियो पर सुनता आ रहा हूँ. आपकी भेदभाव मुक्त रिपोर्टिंग के लिए.मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ और आपकी वेबसाइट इसी दिशा में एक और क़दम है.
बहुत खूब. मौसम की जानकारी. अब बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत की गई है. बीबीसी की मौसम जानकारी सबसे सटीक होती है.
शाम को अपनी छत की चारपाई पे चित लेटे, ट्रांजिस्टर को अपने सीने से लगाए, बीबीसी रेडियो की आवाज़ सुनते और पड़ोसियों को सुनाते बीबीसी का साथ मेरी ज़िन्दगी का अभिन्न हिस्सा रहा है. अब तो मैं अमेरिका प्रवास की सुबह का अग़ाज़ भी बीबीसी ऑनलाइन से करता हूँ. इस नए अंदाज़ में बीबीसी देख कर मेरी दीवानगी और भी बढ़ गयी.
धन्यवाद!!!
साइट का ये परिमार्जन तो अच्छा है, मैंने पाँच जुलाई को ये देखा था बिलकुल नई तरह से है, लेकिन कल से ये बस पाँच जुलाई तक का ही समाचार दिखा रहा है. मैंने ढ़ूँढने की बहुत कोशिश की नया समाचार लेकिन मैं ढूँढ नहीं पाया. मैं तब से ही समाचार पढ़ नहीं पाया हूँ बीबीसी हिंदी पर. कृपया साइट की मरम्मत जल्दी से जल्दी करे और समाचार को अद्यतित करें.
मैं बीबीसी हिंदी सेवा का नियमित श्रोता हूँ. मैं अभी 27 वर्ष का हूँ और मैं आपको तब से सुन रहा हूँ जब मैं 14 वर्ष का था. मुझे आपकी साइट का नया रूप बहुत आकर्षक लगा है और मैं आपकी टीम के प्रयासों की सराहना करता हूँ.
मैं बहुत निराश हुआ हूं. मैं चाहता था कि साइट में कुछ डाउनलोड करने योग्य ऑडियो कार्यक्रम होंगे. जैसा कि मैं पिछली वेबसाइट से किया करता था. जैसे शीला दीक्षित या आडवाणी के साक्षात्कार इत्यादि. लेकिन इस नई वेबसाइट में इसके लिए कोई उपाय नहीं है. मुझे लगता है कि पिछली वेबसाइट इन मायनों में बेहतर थी . पहले साइट का रंग नीला था जो आकर्षक लगता था लेकिन यह साइट तो बेरंग सी लगती है.
बीबीसी मतलब सटीक, सही, निष्पक्ष ख़बर. आज से नहीं जब आठ-दस का था तब से बीबीसी को सुनता रहा हूं...आजकल सुन नहीं पाता, पढ़ लेता हूं...नया बदलाव बेहतरीन है...शुक्रिया....
बहुत अच्छी लग रही है आपकी वेबसाइट लेकिन कृपया वेबसाइट से पुराने लिंक और फ़ीचर न हटाएं. रेडियो पर मुझे ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है इसलिए कृपया बताएं कि यह ठीक से सुनाई दे, इसके लिए मैं क्या करूँ. क्या कहीं और सुनाई दे सकते हैं आपके कार्यक्रम?
बीबीसी हिंदी वेबसाइट का नया आवरण बहुत अच्छा है .....ब्लॉग का हिंदी रूपांतरण अपने आप में विशेष है.
बकवास.....बीबीसी हिंदी सुनने वाले पहले ही कम हो रहे हैं. नई वेबसाइट का स्टाइल तो बीबीसी को बंद ही करवा देगा.
यह मेरी बहुत ही प्यारी साइट का अच्छा बदलाव है. मैं बहुत खुश हूँ.
बहुत अच्छा.
बहुत ही अच्छा.
राजीव गांधी ने कहा था कि विकास अधिक से अधिक परिवर्तनों की मांग करता है. एक स्थान पर ठहर जाने का अर्थ होगा दौड़ में पिछड़ जाना. बीबीसी हिंदी सेवा ने भी यही किया है. परिवर्तन तो सृष्टि का नियम ही है. आपने भी वहीं किया. हर काम एक अनुभव दे जाता है. अभी तुरन्त आपके परिवर्तन का मूल्यांकन करना जल्दी बाज़ी होगी. लेकिन सकारात्मक काम की कोशिश हुई है. बस लगे रहिए. आपके काम से जैसे ही मन में भावनाएं उठेगीं वैसै ही मन की भावनाएँ प्रतिक्रिया के रुप में मिलती रहेगीं.
मेरी शुभकामनाएं
बीबीसी हिंदी टीम हम पाठकों के लिए कुछ नया करे और हमें पसंद न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. ग़ज़ब का काम किया है आपने.
मैं हमेशा बीबीसी में कुछ भी नया होने को पसंद करते हैं. इसबार का भी परिवर्तन सराहनीय है.
बधाई ह इस दिलकश लुक के लिए.
बीबीसी टीम का धन्यावद जिसने बीबीसी को नया रुप दिया. ज़्यादा साफ़, ज्यादा आसान और चीज़े स्पष्ट और अलग-अलग दिख रही हैं. अच्छा काम किया है जारी रखिए.
सलमा जी! आपके साइट का नया रुप बहुत ही अच्छा है. ज्ञानवर्धक और जानकारी से परिपूर्ण, इसकेलिए आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई. लेकिन आपको कुछ और परिवर्तन करने आवश्यकता है.
1. आपको केवल एक पेज आस-पड़ोस के लिए रखना बढ़ाना चाहिए जिसमें सिर्फ़ विदेशों की ख़बरें हों.
2. कोशिश की जानी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समाचार को अधिक से अधिक जगह मिलनी चाहिए. भारतीय समाचार को हम भारतीय साइटों पर भी पढ़ लेते हैं.
3. बीबीसी की हिंदी सेवा को टीवी पर लाने की कोशिश करनी चाहिए.
सब कुछ ठीक है. एक छोटी सी गुज़ारिश है कि 'एक मुलाक़ात' को पेज पर ज़रूर दें.
आपको इस नई कोशिश के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद. कृपया करके इस नए रुप में पुरानी ख़बरों के बारे में जानकारी दें ताकि पुराने लिंक का खोजा जा सके.
बोर साइट. एक मुलाक़ात नहीं, पता ही नहीं चल रहा है कौन सा प्रोग्राम किधर है. रंग भी हलका है. पुराने इंटरव्यू भी लोड करें.
हमें नई बीबीसी हिंदी बहुत अच्छी लगी. बहुत बहुत धन्यवाद.
मैं वेबसाइट के इस नए फ़ॉर्मैट से बहुत ख़ुश हूँ. क्या हम कोई ऐसा कॉलम या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जहाँ उन समाधानों की चर्चा कर सकें जो भारत को प्रगति के मार्ग पर ले जाएँ.
परिवर्तन ही संसार का नियम है. बहुत अच्छा लगा है बीबीसी का बदला हुआ पेज.
बदलाव स्वागत योगय है और ये साइट हमारा पसंदीदा है. बीबीसी का लाल मुखड़ा गज़ब का है. सलमा ज़ैदी को बहुत-बहुत मुबारकबाद.
ब्लॉग वाला पन्ना अभी भी पुराने लिबास में क्यूँ ? इसको भी नया लुक दे डालिए.
नमस्ते,
परिवर्तन सराहनीय है. कृपया रेडियो पर भी एक मुलाक़ात जैसे प्रोग्राम को सकारात्मक दिशा दीजिए. फ़िल्मी लोगों के बजाए बुद्धिजीवियों से मुलाक़ात करवाएं. विवेचना और रिपोर्टर की चिट्ठी जैसे कार्यक्रमों की अवधि बढाएं. शिकायतें तो हमेशा रेडियो प्रोग्राम से ही रही है, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम से तो कभी नहीं रही. यहाँ हमेशा सकारात्मक परिवर्तन ही हुए हैं.
मैं बीबीसी का नियमित पाठक हूँ और आपकी प्रस्तुति मुझे आकर्षित करती है. मैं पत्रकारिता का छात्र हूँ और चाहता हूँ कि प्रसिद्ध नेताओं के ऊपर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करें जिससे हमारा ज्ञान बढ़े.
बीबीसी का नया रुप पहले से बहुत अच्छा लगा. जहाँ अलग-अलग टाइटल से ख़बरें दी गई हैं. ये फ़ॉमेट बहुत ही अच्छा है.
मैं बीबीसी हिंदी बहुत अच्छा लगता है.
मैं जैसी ही ऑफ़िस आता हूँ सबसे पहले बीबीसी खोलता हूँ और ये सिलसिला दिन भर जारी रहता है. आज बीबीसी पर ओमव्यास की ख़बर नहीं पा कर अच्छा नहीं लगा. बीबीसी से ये आशा रहती है कि सभी क्षेत्रों के समाचार मिलें.
बीबीसी को जो नया रुप दिया गया है वो बहुत ही दिलकश है. मैं बीबीसी का पुराना पाठक और श्रोता हूँ.
बीबीसी का नया रुप अच्छा लगा है.
मैं बीबीसी की नियमित पाठिका हूँ. मुझे यह हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है. नया लुक भी बहुत सुन्दर है. पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद.
सलमा जी बीबीसी का नया रुप बहुत अच्छा है.
बहुत सुंदर. किन शब्दों में तारीफ़ करूँ समझ में नहीं आता. एक शब्द में 'लाजवाब'. कारोबार का पन्ना भी काफ़ी अच्छा लगा.
बीबीसी का नया रुप बहुत ही अच्छा है. कहने का मतलब है कि बहुत ही पाठक के लिए सुविधाजनक है.
आपकी वेबसाइट का नया अंदाज काफी पसंद आया है. परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है और आपने इसका पालन करके बहुत अच्छा किया है. बधाई
आज भी अगर लोगों को खबरों पर विश्वास है तो वह है बीबीसी. बदलाव होने से पाठकों में एक नया संदेश जाता है, नए रूप रंग में देखने से और भी अच्छा लगता है. फिलहाल मैं एक टीवी पत्रकार हूँ. लेकिन आज भी मैं बीबीसी रेडियो पर सुनता हूँ और नेट पर पढ़ता हूँ. लेकिन इसमें कुछ और जोड़ना चाहिए था जैसे ऑडियो का डाउनलोड होता तो और भी अच्छा होता. मैं उस समय से सुनता आया हूँ जिस समय औंकार नाथ श्रीवास्तव अपने आवाज के लिए जाने जाते थे. साथ ही मधुकर उपाध्याय का भारतनामा जैसे कार्यक्रम भी मशहूर हुआ करता था.
मैं बीबीसी का नियमित श्रोता हूँ. बीबीसी को सुने बिना मैं अधूरा महसूस करता हूँ. इस साइट में आप करियर के बारे में भी बताएँ ताकि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके.
सलमा जी. आपकी साइट का नया रूप बहुत ही अच्छा है, इस परिवर्तित रूप में अगर फॉण्ट दूसरा इस्तेमाल किया जाता और ग्राफिक्स जोड़े जाते तो क्या बात होती. मेरा सुझाव है कि हिंदी (बड़े अक्षरो में) जिस फॉण्ट में लिखा हैं वही फॉण्ट पूरी साइट में इस्तेमाल करें तो बहुत ही आकर्षक लगेगा.
बीबीसी के इस नए रूप रंग में अगर फोटो और वीडियो का एक अलग कॉलम होता तो बहुत अच्छा होता.
बीबीसी का नया रूप बहुत ही अच्छा है. मैं अभी 21 वर्ष का हूँ. बदलाव हमेशा अच्छा लगता है. बीबीसी का नया रूप भी अच्छा लगा. आपको और पूरी टीम को बधाई. मेरी राय है कि इसमें एक पन्ना सरकारी रोज़गार का जोड़ दीजिए.
प्रयास अच्छा है.
सलमा जी, मैं कुछ बातों पर ध्यान दिलाना चाहता हूँ जो नए पेज पर नहीं हैं- (1) हमसे पूछिए की जगह आपने नहीं दी है. (2) जब आजकल को सेलेक्ट कर सुनता हँ तो उसी समय आपकी ख़बरों को नहीं पढ़ पाता हूँ. बैक करते ही समाचार की आवाज़ बंद हो जाती है.
सलमा जी, आपको और आपकी पूरी टीम को इस तरह के सुंदर बदलाव के लिए धन्यवाद और बधाई. मैं बीबीसी को सुनते सुनते बड़ा हुआ और अब बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पढ़ना दिनचर्या का अहम हिस्सा है. उम्मीद है हमें आगे भी बेहतरीन प्रयोग देखने को मिलेंगे. शुभकामनाएँ.
बीबीसी ने जो अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है तो अब नैविगेशन काफ़ी आसान हो गया है. लेकिन साइट पर हमसे पूछिए का भी पन्ना हो तो ज़्यादा अच्छा होगा.
बहुत ख़ूब हो गई तब्दीली के बाद बीबीसी की साइट. लेकिन पहले के मुक़ाबले स्पीड बहुत कम हो गई है. मेहरबानी कर के इस पर तवज्जोह फ़रमाएँ.
ये हुई ना बात....अब जाकर बीबीसी हिंदी साइट नई दिख रही है...धन्यवाद
इस नई साइट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
साइट का नया रूप बेहद लुभावना है.
मैं इस बदलाव से बहुत ख़ुश हूँ. बीबीसी को धन्यवाद.
हमें आप का यह प्रयास देख कर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. इस के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन वीडियो पर ज़्यादा ज़ोर दीजिए.
बहुत अच्छी लग रही है साइट. इसे पढ़ना भी आसान है. वैसे फ़ॉन्ट बदलने के बारे में गंभीरता से विचार कीजिए. जैसे बड़े फ़ॉन्ट में 'हिन्दी' लिखा है उसे ही इस्तेमाल कीजिए.
सलमा जी आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद इस नए स्वरुप को लाने के लिए...बड़ा निराला स्वरुप है ये!
लेकिन मैं पूर्वप्रस्तुत कार्यक्रम को सुनना चाहता हूँ .जैसे रेहान फज़ल द्वारा प्रस्तुत विवेचना {जो १९७१ के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी} को सुनना चाहता हूँ.
क्या कोई तरीका है इसे पुनः सुनने का? कृपया तरीका बताएं.
आपका नियमित श्रोता और पाठक -:
सत्येन्द्र
आप लोग तभी छापते हैं जब कोई बीबीसी की तारीफ़ करता है. क्या आप सच्चाई नहीं दिखाना चाहते... कॉलम लिखने वाले वास्तविक नहीं होते. वैसे जो दिख रहा है वह अच्छा है.
सलमा जी आप और आपकी पूरी टीम बधाई की पात्र है. बीबीसी हिंदी का नया स्वरूप अच्छा है.
ये बेहतरीन बदलाव है.
मैंने आपके लेख को अपनी रिसर्च में दिया है. धन्यवाद.
बीबीसी का ये बदलाव बेहतर है. साईट का नयापन मुझे अच्छा लगा. वक़्त के साथ बदलाव ज़रूरी है.
आप की बात तो सही है कि यह प्रिंट मीडिया से कहीं ज़्यादा तेज़ है और इस पर हर तरह के सवाल जवाब या राय हाथों हाथ स्क्रीन पर आ जाते हैं. लेकिन मैं मानता हूँ कि और आप और आपकी टीम भी इस बात की अच्छी जानकारी रखती है कि भारत में ऑनलाइन से जुड़ने और ख़बरों के साथ जुड़ने की सहूलियत सब के पास और सब की पहुँच से बाहर है. वैसे, आप की इस साइट का नया लुक बहुत अच्छा है . आपको और पूरी टीम को बधाई. प्रयोग जारी रहना ही चाहिए.
आदरणीया सलमा जी एवं समस्त " बीबीसी टीम" के प्रति आभार. निश्चित रूप से यह परिवर्धन (परिवर्तन नहीं ) ,रोमांचक है.| आप विश्व-समाचार ही नहीं भाषा-संस्कार भी दे रही हैं. कोटिशः साधुवाद.! यदि इसमें नियमित रूप से विश्व-साहित्य की ताजा सूचनाएं भी जुड़ सकें तो कैसा हो. सोचिएगा.