BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 मार्च, 2009 को 14:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया: मैच जीत रैंकिंग बचाई
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में 2-0 से आगे है
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सिरीज़ अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया अब 2-0 से आगे है.

दक्षिण अफ़्रीका को मैच जीतने के लिए 546 रन चाहिए थे लेकिन टीम 370 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर रह पाएगी.

दक्षिण अफ़्रीका ने मैच की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 244 से की थी लेकिन पहले एक घंटे के अंदर ही जैक कालिस (93) और एबी डे विलियर्स (84) आउट हो गए.

मैच के बाद रिकी पोंटिग ने कहा, "मुझे सब पर बहुत गर्व है. जब हम यहाँ पर आए थे तो काफ़ी दवाब था लेकिन हमने फ़ैसला किया कि सिरीज़ में हम खुद को भरपूर मौका देंगे. नए खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. हम जश्न मनाएँगे."

अगर ऑस्ट्रेलिया ये सिरीज़ हार जाता तो विश्व रैंकिंग में नंबर एक की पायदान पर दक्षिण अफ़्रीका पहुँच जाता.

लेकिन दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हारने के आसार कम ही थे, ख़ासकर दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ कालिस के आउट होने के बाद.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 352 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया. यानी दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 546 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना था. पर कालिस और डि विलियर्स के आउट होने के बाद उसके विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए.

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी फ़िलीप ह्यूस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 160 रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोंटिंग
19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो
06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा
26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>