|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फन एंड गेम्स में इस सप्ताह बात हो रही है भारत-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट सिरीज़, महिला क्रिकेट विश्व कप, और फॉर्मूला वन की. कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी को. पहले दोनों एक दिवसीय मैचों में बारिश का असर पड़ा. धोनी कह रहे हैं कि न्यूज़ीलैंड में मौसम कब बदल जाए, ये कहना मुश्किल है.
दोनों मैचों में भारत को बेहतरीन शुरुआत देने वाले वीरेंदर सहवाग कहते हैं कि उन्होंने बचपन में 10-15 ओवर्स का क्रिकेट काफ़ी खेला था जिसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर अब भी दिखता है. वहीं न्यूज़ीलैड के कप्तानडेनियल वेटोरी उम्मीद जता रहे हैं कि उनकी टीम श्रृंखला में वापसी करेगी.
सचिन तेंदुलकर हैं वो पहले भारतीय खिलाड़ी जिनका मोम का पुतला लंदन के प्रसिद्ध मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में लगेगा. कार्यक्रम में सुनिये आम जनता की राय इस बारे में. सात मार्च से ऑस्ट्रेलिया में शुरु हुए महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है. सुनिए क्या है सलाह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की महिला टीम को. वहीं महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा कहती हैं कि तीन महीने पहले हुए भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बातें अभी टीम सदस्यों के ज़हन में हैं और उन पर मेहनत की गई है. कार्यक्रम के आखिर में बात हो रही है फॉर्मूला वन के जल्द शुरु हो रहे 2009 सीज़न की. भारत की फॉर्मूला वन टीम, फोर्स इंडिया, के मालिक विजय माल्याकहते हैं कि वो किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे लेकिन फिर भी उन्हें अपनी टीम से काफी काफी उम्मीदे है. फोर्स इंडिया के ड्राइवर जियानकार्लो फिसीकेला कह रहे हैं कि अब भी एफ वन से जुड़े रहना उनके लिये खुशी की बात है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-न्यूज़ीलैंड मैच का स्कोरकार्ड06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||