BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 अगस्त, 2008 को 21:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीनी युवतियों के दिल चुरा ले गए बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं
अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक की कहानी अब थोड़ी पुरानी तो ज़रूर हो चली है, लेकिन लक्ष्य के अलावा बिंद्रा चीनी युवतियों के दिल भी भेद गए हैं.

चाहे आप चीन के राष्ट्रीय स्टेडियम के पास हों या फिर किसी दूसरे ओलंपिक स्टेडियम के आसपास, अंग्रेज़ी या हिंदी नहीं बोल पाने वाले लोग भी आपकी शक्ल-सूरत देखकर आपसे पूछेंगे-इंडो यानी क्या आप भारत से हैं?

और फिर वॉलंटियर्स की ज़ुबाँ पर एक ही नाम रहेगा-अभिनव बिंद्रा का.

भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा के हुनर पर तो चीन के लोगों को नाज़ है, वो भी तब जब उन्होंने एक चीनी निशानेबाज़ को स्वर्ण पदक से दूर रखा.

दीवानगी

साथ ही चीनी युवतियां बिंद्रा के रूप की दीवानी हैं. बेधड़क, बेहिचक विशेषणों की बरसात शुरू हो जाती है. मसलन-अभिनव बिंद्रा की क्या बात है-आकर्षक, मनमोहक क्या अदा है. क्या मुस्कान है वगैरह-वगैरह.

 खूबसूरत, आकर्षक, लुभावना व्यक्तित्व. उनसे कह दीजिएगा, बहुत सारी चीनी लड़कियाँ उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं
प्रशंसक

जब ऐसी बातें हो रही हों तो एक रेडियो पत्रकार को माइक निकालने में देर नहीं लगती.

माइक देखकर अनेक लड़कियाँ अचानक चुप्पी साध लेती हैं. इन्हीं लड़कियों में से एक है वेन युआन जियांग.

वेन ने बिंद्रा को टेलीविजन पर देखा और हवाई जहाज पकड़कर शंघाई से सीधे बीजिंग पहुँच गई.

वेन की एक ही तमन्ना थी कि उन्हें बिंद्रा की एक झलक मिल जाए. वेन ने अभी बोलना बंद किया ही था कि ली पिंग जी ने मुझसे पूछा- क्या आप हमें बिंद्रा से मिलवा सकते हैं. क्या आपके पास उनका ईमेल ऐड्रेस है?

मैंने कहा, रेडियो पर तुम्हारी आवाज़ सुनवा सकता हूँ. ली पिंग ने कहा-बिंद्रा से कह दीजिए चीनी लड़कियाँ उनकी बीवी बनने को तैयार हैं.

शायद यही देखकर चीन के एक कलाकार ने अपने मुखपृष्ठ पर बिंद्रा की तस्वीर के साथ सुर्खी लगाई थी, "अभिनव बिंद्रा-अविवाहित और विवाह योग्य."

मैंने देखा कि यहाँ तो फ़िल्मी सितारों से भी ज़्यादा बिंद्रा के चाहने वालों की भीड़ है.

लोगों को थोड़ा और कुरेदा कि बिंद्रा में ऐसा क्या अच्छा लगता है? अब जवाब का आधार उनका प्रदर्शन बन गया-धैर्य, शांत स्वभाव, पहला निशाना चूक जाने के बाद भी धीरज से काम लेना, पदक जीतने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू रखना.

और फिर बात घूम-फिरकर वहीँ आ जाती है- खूबसूरत, आकर्षक, लुभावना व्यक्तित्व. उनसे कह दीजिएगा, बहुत सारी चीनी लड़कियाँ उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं.

अभिनव बिंद्रायह सपना तो नहीं!
लगा कि कुछ असंभव सी लगने वाली ऐतिहासिक घटना घट चुकी है.
अभिनव'एक महान क्षण'
अभिनव का कहना है कि उनकी जीत भारत के लिए महान क्षण हैं.
अभिनव बिंद्राभारत का खेल रत्न...
अभिनव बिंद्रा का ओलंपिक में स्वर्ण जीतना प्रतिभा की अदभुत मिसाल है.
अभिनव बिंद्राअभिनव का सफ़रनामा
अभिनव बिंद्रा ने 12 साल की उम्र से ही कुछ कर गुज़रने की ठान ली थी.
इससे जुड़ी ख़बरें
अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
जो कहा वो कर दिखाया....
12 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
भारत के लिए महान क्षण: अभिनव
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
'उसे ख़ुद पर नियंत्रण रखना आता है'
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अभिनव के स्वर्ण पर सौगातों की बरसात
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सोना लाया भारत का खेल रत्न
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र
10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>