BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जून, 2008 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच के बाद किसने क्या कहा
क्लाइव
भारत ने जब 1983 में विश्व कप जीता था तो ये पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन था.मैच जीतने के बाद विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने जो बयान दिया था कई लोगों के ज़हन में वो आज भी ताज़ा है.

आइए एक नज़र डालते हैं कि 1983 में फ़ाइनल मैच के बाद किसने क्या कहा था

कपिल देव

मैं बहुत खुश हूँ. मेरी टीम ने जो कर दिखाया है उससे मैं बेहद खुश हूँ. हम यहाँ दोबारा आने चाहते हैं, अगले साल इसी जज़्बे के साथ. हम अगली बार भी ऐसा ही करना चाहेंगे. वीवी रिचर्डस वेस्टइंडीज़ के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी कर थे पर वो कुछ ज़्यादा ही तेज़ खेल रहे थे. हमारे लिए अच्छा ही था कि वे तेज़ खेलें क्योंकि हमें लगा कि इसी दौरान वे अपना विकेट गंवा देंगे. वे 60 ओवर के हिसाब से नहीं 30 ओवर के हिसाब से खेल रहे थे.

183 का स्कोर कुछ ख़ास नहीं था लेकिन हमें बस कुछ विकेटों की ज़रूरत थी. पूरी प्रतियोगिता में हम विजेताओं की तरह खेले. हर खिलाड़ी जी जान से खेला और कहा कि हम जीत कर रहेंगे. अब हम जश्न मनाएँगे क्योंकि ऐसे मौके आसानी से नहीं आते.

क्लाइव लॉइड, वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान

हमने अच्छी गेंदबाज़ी की. अगर आप किसी टीम को 183 रनों तक सीमित कर दें तो अच्छा ही है. लेकिन हमने बल्लेबाज़ी नहीं की.

मोहिंदर अमरनाथ, मैन ऑफ़ द मैच

दरअसल भारत को ब्रेकथ्रू की ज़रूरत थी. मैने जब अपनी पहली विकेट ली तो ये टीम के लिए बहुत अच्छा हुआ.

फिर मार्शल का विकेट गया और मैच हमारे नियंत्रण में था. ये बड़ा दिन है. मेरे पिताजी ज़रूर घर पर मैच देख रहे होंगे.

कपिल- अमरनाथअमरनाथ की यादें..
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कपिल की पारी ने टीम के लिए टॉनिक का काम किया था.
सुनील वॉल्सनद ट्वेल्थ मैन
वॉल्सन एकमात्र खिलाड़ी थे जो टीम का हिस्सा थे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए.
मदन लालजीत का नशा
मदन लाल बताते हैं कि जीत के बाद ऐसे भागे मानो कोई जान के पीछे पड़ा हो.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान रॉयल्स ने जीता आईपीएल
01 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'असली हक़दार टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी'
29 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय खेमे में छाया सन्नाटा
24 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>