|
विश्व कप के फ़ाइनल का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप 2007 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन बार पहले भी विश्व कप जीत चुकी है. पहले 1987 में और फिर 1999 और 2003 में. अगर इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ख़िताब जीतती है तो यह उसकी लगातार तीसरी ख़िताबी जीत होगी. जो किसी भी टीम ने नहीं किया है. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम एक बार वर्ष 1996 में विश्व कप जीत चुकी है. उस वर्ष उसने फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही मात दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, एंड्रयू साइमंड्स, ग्लेन मैकग्रॉ, ब्रैड हॉग, नाथन ब्रैकेन, शॉन टेट और शेन वॉटसन श्रीलंका की टीम महेला जयवर्धने (कप्तान), सनत जयसूर्या, उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, चमारा सिल्वा, रसेल अर्नाल्ड, लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, दिलहारा फ़र्नांडो, कुमार संगकारा | इससे जुड़ी ख़बरें कांटे या बिना कांटे का मैच26 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन25 अप्रैल, 2007 | खेल फ्लेमिंग ने छोड़ी वनडे की कप्तानी25 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||