|
भारत-वेस्टइंडीज़ और अन्य अभ्यास मैचों का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में भारतीय टीम का मुक़ाबला है मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम से. वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. अपने पहले अभ्यास मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को हराया था. वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा का कहना है कि भारत के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच को वे गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि इसके नतीजे का टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के बाद 17 मार्च को भारत का विश्व कप में अभियान शुरू होगा. भारत का पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में है. भारत ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमूडा की टीमें हैं. नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 74 और सचिन तेंदुलकर ने 61 रनों की पारी खेली थी. भारत और वेस्टइंडीज़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच, पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच और न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच भी अभ्यास मैच चल रहा है. अन्य मैचों के स्कोरकार्ड | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश का धमाका, न्यूज़ीलैंड को हराया07 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल से हटाया गया07 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||