|
श्रीलंका ज़िम्बाब्वे को हराकर अगले दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका 285-7( 50 ओवर); ज़िम्बाब्वे 141 ऑलआउट (42.3 ओवर) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के क्वालीफ़ाइंग राउंड में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 144 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अगले दौर में पहुँच गई है. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की ओर से उपल तरंगा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 110 रन बनाए. उन्होंने कुमार संगकारा के साथ मिलकर 165 रन बटोरे. संगकारा 80 रन बनाकर आउट हुए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 285 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 42.3 ओवरों में 141 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए और दिलहारा फर्नांडो व मुरलीधरन ने दो दो विकेट लिए. ज़िम्बाब्वे की ओर से केवल टेलर और हेमिलटन मसकदज़ा ने थोड़ा संघर्ष किया और दोनों ने 30 रन बनाए. शुरुआत में ज़िम्बाब्वे के लिए उम्मीद जगी थी जब सनत जयसूर्या जल्दी आउट हो गए थे. उनके अलावा कप्तान महेला जयवर्धने भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन उसके बाद संगकारा और तरंगा ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली. इन दोनों के खिलाड़ियों के आउट होने के बाद ही श्रीलंका की रन बनाने की गति धीमी पड़ी. लेकिन वेस्टइंडीज़ के मैच की तरह ही इस बार भी ज़िम्बाब्वे के प्रारंभिक बल्लेबाज़ जल्द ढेर हो गए. इस बार भी ज़िम्बाब्वे के मुफ़ांबिसी, कप्तान उत्सेया और चिगुम्बुरा नहीं चले और पूरी टीम 141 के स्कोर पर आउट हो गई. अब बुधवार को यदि वेस्टइंडीज़ बांग्लादेश का हरा देता है तो वह अगले दौर में श्रीलंका के साथ जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी08 अक्तूबर, 2006 | खेल बांग्लादेश पर श्रीलंका की आसान जीत07 अक्तूबर, 2006 | खेल 'इंज़माम की तारीफ़ सूरज को दिया दिखाना'10 अक्तूबर, 2006 | खेल 'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'08 अक्तूबर, 2006 | खेल सचिन ने प्रयोग की नीति का बचाव किया08 अक्तूबर, 2006 | खेल कैफ़ को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद08 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||