BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 मार्च, 2006 को 19:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट की जीत हुई है

हर्शल गिब्स
गिब्स ने बेहतरीन पारी खेलकर जीत की नींव रख दी थी
सबसे पहले मैं कहूँगा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के इस मैच में क्रिकेट की जीत हुई है दोनों ही टीमों में से कोई हारा नहीं है.

इस तरह का मैच देखने के बाद मुझे अहसास होता है कि क्रिकेट कितना महान खेल है और कोई दूसरा खेल इसके नज़दीक़ भी नहीं आता है.

हर्शल गिब्स की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है. ये मैच तो मुझे ज़िंदगी भर याद रहेगा.

दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने पारी को गति दी, फिर गिब्स ने तो ज़िंदगी की सबसे अच्छी पारी खेली.

फिर अंत में बाउचर ने क्या कमाल की पारी खेली. अंतिम क्षणों में तो बेहद दबाव होता है और उसमें भी उन्होंने धैर्य बनाए रखा.

कितने शांत तरीक़े से उन्होंने पारी आगे बढ़ाई क्योंकि मेरे विचार से उन पर जितना दबाव था उतना किसी पर भी नहीं था.

'टर्निंग प्वाइंट'

जहाँ तक मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात है तो मैं तो स्मिथ और गिब्स की पारी को ही वो मौक़ा मानता हूँ जब मैच दक्षिण अफ़्रीका की ओर झुकने लगा था.

रिकी पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण रहे पॉन्टिंग के 164 रन

उस समय उन्हें अहसास हुआ कि मैच जीता जा सकता है और अगर जीता नहीं जा सकता तो कम से कम अच्छी चुनौती तो दी ही जा सकती है.

ये तो कहा ही जा सकता है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी थोड़ी कमज़ोर रही फिर पिच भी बहुत अच्छी थी और दक्षिण अफ़्रीका ने बल्लेबाज़ी भी ज़बरदस्त की मगर ये दिन कुछ उन दिनों में से एक था जो लाजवाब था क्योंकि इस खेल की तो किसी चीज़ से तुलना ही नहीं हो सकती.

ऑस्ट्रेलियाई पारी में जान डाली रिकी पॉन्टिंग और माइक हसी ने. हसी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो तेज़ी से रन बनाता है, लगातार अच्छा खेलता है और क्षेत्ररक्षण भी ज़बरदस्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>