|
क्रिकेट की जीत हुई है | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सबसे पहले मैं कहूँगा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के इस मैच में क्रिकेट की जीत हुई है दोनों ही टीमों में से कोई हारा नहीं है. इस तरह का मैच देखने के बाद मुझे अहसास होता है कि क्रिकेट कितना महान खेल है और कोई दूसरा खेल इसके नज़दीक़ भी नहीं आता है. हर्शल गिब्स की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है. ये मैच तो मुझे ज़िंदगी भर याद रहेगा. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने पारी को गति दी, फिर गिब्स ने तो ज़िंदगी की सबसे अच्छी पारी खेली. फिर अंत में बाउचर ने क्या कमाल की पारी खेली. अंतिम क्षणों में तो बेहद दबाव होता है और उसमें भी उन्होंने धैर्य बनाए रखा. कितने शांत तरीक़े से उन्होंने पारी आगे बढ़ाई क्योंकि मेरे विचार से उन पर जितना दबाव था उतना किसी पर भी नहीं था. 'टर्निंग प्वाइंट' जहाँ तक मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात है तो मैं तो स्मिथ और गिब्स की पारी को ही वो मौक़ा मानता हूँ जब मैच दक्षिण अफ़्रीका की ओर झुकने लगा था.
उस समय उन्हें अहसास हुआ कि मैच जीता जा सकता है और अगर जीता नहीं जा सकता तो कम से कम अच्छी चुनौती तो दी ही जा सकती है. ये तो कहा ही जा सकता है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी थोड़ी कमज़ोर रही फिर पिच भी बहुत अच्छी थी और दक्षिण अफ़्रीका ने बल्लेबाज़ी भी ज़बरदस्त की मगर ये दिन कुछ उन दिनों में से एक था जो लाजवाब था क्योंकि इस खेल की तो किसी चीज़ से तुलना ही नहीं हो सकती. ऑस्ट्रेलियाई पारी में जान डाली रिकी पॉन्टिंग और माइक हसी ने. हसी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो तेज़ी से रन बनाता है, लगातार अच्छा खेलता है और क्षेत्ररक्षण भी ज़बरदस्त है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐतिहासिक मैच में ऐतिहासिक जीत12 मार्च, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका हारा, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त30 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||