|
भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा की जोड़ी अमरीकी ओपन में मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने बुधवार को हुए सेमी फ़ाइनल में कोरीना मोरारियू और माइक ब्रायन की अमरीकी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 ,7-5 से से हराया. सेमी फ़ाइनल का यह मैच संघर्षपूर्ण रहा और मैच जीतने के लिए भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने क़रीब डेढ़ घंटे का समय लिया. फ़ाइनल में अब इनका मुक़ाबला सर्बिया के नेनाद ज़िमोनइच और स्लोवेनिया की कैटरीना से होगा. इस जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी को हराया था. भूपति दूसरी बार अमरीकी ओपन के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. 1999 में भूपति ने अपनी जोड़ीदार के साथ अमरीकी ओपन जीता था. इससे पहले भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में जापान की आई सुगियामा और ज़िम्बाब्वे के केविन उलियट की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराया था. अमरीकी ओपन में भारत की उम्मीदें महेश भूपति पर ही टिकी हुई हैं. क्योंकि महिलाओं के सिंगल्स में सानिया मिर्ज़ा बाहर हो चुकीं हैं मिक्स्ड डबल्स में भी भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की अनुभवी जोड़ी हार चुकी हैं. जबकि पुरुषों के डबल्स में महेश भूपति और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदार के साथ पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||