|
एथेंस के नज़दीक़ पहुँची ओलंपिक मशाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक मशाल दुनिया भर से घूमकर ग्रीस पहुँच चुकी है और एथेंस से अब उसकी कुछ ही दूरी पर रह गई है. पिछले दिनों हुई यूरोपीय फ़ुटबॉल चैंपियनशिप में ग्रीस को ख़िताबी जीत तक पहुँचाने वाले कोच ओटो रेहागेल ने ओलंपिक मशाल थामी. रेहागेल मूल रूप से जर्मनी के हैं और हज़ारों लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. उन्होंने लगभग 400 मीटर आगे तक मशाल पहुँचाई. इसके बाद रेहागेल ने कहा, "मैं काफ़ी सम्मानित महसूस कर रहा हूँ और काफ़ी ख़ुश भी हूँ." रेहागेल ने इसके बाद ओलंपिक मशाल इस ओलंपिक में ग्रीस की फ़ुटबॉल टीम के प्रशिक्षक स्ट्रैटोस एपोस्टोलैकिस को थमाई. ओलंपिक दुनिया भर के कई प्रमुख देशों से होकर ग्रीस पहुँची है. ओलंपिक खेल 13 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||