|
ब्राज़ील ने कोपा अमेरिका ख़िताब जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील ने कोपा अमेरिका फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है. उसने फ़ाइनल में पेनाल्टी शूट आउट के सहारे अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को 4-2 से पछाड़ा. निर्धारित 90 मिनट के खेल की समाप्ति के समय अर्जेंटीना 2-1 से आगे चल रहा था, लेकिन इंजरि टाइम के अंतिम क्षणों में ब्राज़ील के एड्रियानो ने गोल दाग कर मामला पेनाल्टी शूट आउट तक पहुँचा दिया. पेरू में हुई प्रतियोगिता में एड्रियानो का यह सातवाँ गोल था. अमरीका के चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी ब्राज़ील और अर्जेंटीना की इस भिड़ंत में पहला गोल 20वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ़ से आया. किली गोंज़ालेज़ ने पेनाल्टी किक से यह गोल किया. इसके बाद कुछ मिनटों तक जैसे अर्जेंटीना हावी हो गया. लेकिन पहले हाफ़ के खेल की समाप्ति के समय लुइज़ो ने ब्राज़ील के लिए हेडर गोल दाग कर मामला 1-1 से बराबरी पर ला दिया. दूसरा हाफ़ दूसरे हाफ़ में दोनों टीमें ताबड़तोड़ हमले करती रही लेकिन इस हाफ़ में भी गोल की शुरुआत अर्जेंटीना ने ही की. खेल के 87वें मिनट में देल्गादो ने गोल दाग कर अर्जेंटीना को 2-1 से आगे कर दिया. एक समय तो लगा कि मैच ब्राज़ील के हाथ से निकल चुका है, लेकिन इंजरि टाइम के तीसरे मिनट में यानी खेल के 93वें मिनट में एड्रियानो ने गोल कर ब्राज़ील को बराबरी पर ला दिया. पेनाल्टी शूट आउट में ब्राज़ील ने पहले चारों शॉट्स को गोल में बदलने में सफलता हासिल की, जबकि अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी अपने शॉट्स पर गोल नहीं कर सके. इस तरह पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से आगे रहते हुए ब्राज़ील ने प्रतिष्ठित कोपा अमेरिका प्रतियोगिता जीत ली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||