|
सौ साल के सबसे तेज़ धावक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के फ़िलिप रबिनोवित्ज़ 100 वर्ष की उम्र वाले सबसे तेज़ धावक बन गए हैं. केप टाउन में रहनेवाले फ़िलिप को लोग फ़्लाइंग फ़िल के नाम से पुकारते हैं. उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 30 मिनट 86 सेकंड में पूरी कर पिछला रिकॉर्ड पाँच सेकंड से तोड़ डाला. पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया निवासी एर्विन जास्कुल्स्की के नाम था जिन्होंने 100 मीटर की दूरी 36.19 सेकंड में पार की थी. अपनी कामयाबी के बाद उन्होंने कहा,"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं जब भी अपना रिकॉर्ड तोड़ता हूँ और जवान होता जाता हूँ". उन्होंने ये रिकॉर्ड तो एक सप्ताह पहले ही तोड़ा था मगर तब घड़ी ख़राब हो जाने के कारण रिकॉर्ड की पुष्ट नहीं की जा सकी थी. राज़ अपनी सेहत का राज़ बताते हुए उन्होंने कहा कि वे सेब खाने के अलावा काम करते हैं और टहलते हैं. उन्होंने बताया,"मैं आमतौर पर हर दिन छह से सात किलोमीटर टहलता हूँ और कभी-कभी 10-12 किलोमीटर भी चला जाता हूँ". वे इसके अलावा हफ़्ते में पाँच दिन अपनी बेटी के कुत्तों के लिए खाना बनानेवाले कारखाने का लेखा-जोखा देखने जाते हैं. अगला क़दम अगले कुछ महीने फ़िलिप बेहद व्यस्त रहनेवाले हैं. उन्हें हवाई में नवंबर महीने में होनेवाले बुज़ुर्गों के ओलंपिक में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. इसके पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में वे 14 किलोमीटर पदचालन करेंगे. पिछले महीने एथेंस ओलंपिक की मशाल जब केपटाउन आई थी तो उन्होंने उसे थामकर दौड़ लगाई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||